|
महेश के साथ अब जोड़ी नहीं: लिएंडर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को महेश भूपति के साथ जोड़ी टूटने का कोई मलाल नहीं है और उन्होंने भविष्य में उनके साथ मिलकर खेलने की संभावना से भी इनकार कर दिया है. लिएंडर ने बीबीसी हिंदी के साथ एक विशेष बातचीत में कहा, ''टेनिस काफ़ी बदल चुका है और मैं महेश के साथ जोड़ी बनाकर लंबे समय से खेला भी नहीं हूँ, लिहाज़ा हमारी जोड़ी अब नहीं जमेगी. अगर अब साथ खेलेंगे तो जीतेंगे ही नहीं '' कुछ पहले ही महेश भूपति ने बीबीसी से बातचीत में कहा था कि भविष्य में पेस के साथ टीम बनाना सभी के हित में होगा. भूपति की इस टिप्पणी पर लिएंडर पेस ने कहा, "ये महेश की अपनी सोच हो सकती है लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता.टेनिस अब काफ़ी हद तक शारीरिक खेल हो चुका है, टेनिस हर साल बदल रहा है, समय के साथ बदलना पड़ता है." लिएंडर ने महेश के साथ युगल खेलने के दिनों को करियर का अच्छा समय तो बताया, पर साथ ही यह भी कहा कि दोनों को उन दिनों मीडिया में ज़्यादा जगह इसलिए मिली क्योंकि दोनों भारतीय थे. उन्होंने कहा, ''महेश और मैं जोड़ीदार के रूप में खेलते हुए अंतिम दिनों में काफ़ी मुक़ाबले हारने लगे थे. इसलिए यह कहना कतई सही नहीं होगा कि महेश के साथ खेलता रहता तो रिकॉर्ड कहीं बेहतर होता.'' लिएंडर ने कहा कि डबल्स या मिक्स्ड डबल्स में जोड़ीदार की सबसे अहम भूमिका होती है क्योंकि दोनों के समन्वय के बिना जीत संभव नहीं है. उन्होंने कहा, ''इसमें दोनों खिलाड़ियों को हर मैच से सीखना चाहिए, भले हारें या जीतें.'' सपना पुरुष डबल्स में अपने वर्तमान जोड़ीदार मार्टिन डैम के बारे में लिएंडर ने कहा, ''मैं और मार्टिन डैम 18 महीनों से साथ खेल रहे हैं और अभी हमारी जोड़ी दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं. हमने साथ में नौ महीने पहले यूएस ओपन जीता था.'' उन्होंने कहा कि दोनों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है लेकिन वे चाहते हैं कि जोड़ी आने वाले समय में नंबर एक तक पहुंचे. अपने जीवन के सबसे लिएंडर ने कहा, ''वर्ष 1996 में अटलांटा ओलंपिक में देश के लिए कांस्य पदक जीतना जीवन का सबसे रोमांचक क्षण था.'' उन्होंने कहा, ''मेरे पिताजी ने वर्ष 1972 में म्यूनिख ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की ओर से खेलते हुए कांस्य जीता था. मैंने उनसे वादा किया था कि एक दिन मैं भी भारत के लिए पदक जीतूंगा. इस वादे को मैं पूरा कर सका यह मेरे और मेरे परिवार को लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है.पदक जीतने के बाद जब मैं पोडियम पर खड़ा था, तो बगल में अगासी जैसे खड़े थे, बहुत फ़क्र हो रहा था.'' अपने सपने के बारे में पूछे जाने पर लिएंडर ने कहा, ''मैं वर्ष 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक से खेल रहा हूँ. इस तरह चार ओलंपिक खेल चुका हूँ और अगला ओलंपिक मेरा पांचवां ओलंपिक होगा.'' लिएंडर ने कहा कि उनका सबसे बड़ा सपना है कि वे बार्सिलोना ओलंपिक खेलकर भारत के लिए पदक जीतें. |
इससे जुड़ी ख़बरें एक में जीते, तो एक में हारे पेस06 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया पेस से जोड़ी टूटने का दुख नहीं: भूपति05 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया 'भारत में पेशेवर टेनिस प्रशिक्षण की कमी'29 जून, 2007 | खेल की दुनिया 'पेस, भूपति और सानिया से जुड़ना सौभाग्य'27 जून, 2007 | खेल की दुनिया दोहा में पेस-भूपति ने किया निराश05 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया देश के लिए नहीं खेलेंगे महेश भूपति03 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||