|
विंबलडन में भारतीय चुनौती ख़त्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन के मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले में भारत के लिएंडर पेस और अमरीकी की मेगन श्वानेसी की जोड़ी के हारने के साथ ही भारतीय चुनौती ख़त्म हो गई है. शनिवार को सेंटर कोर्ट पर मिक्स्ड डबल्स का क्वार्टर फ़ाइनल मैच हुआ. इस मैच में पेस और श्वानेसी की जोड़ी को फ़्रैबिस संतारो और सेवरिन ब्रेमों की जोड़ी ने 2-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया. लिएंडर पेस और मार्टिन डैम की जोड़ी पुरुषों के डबल्स में पहले ही हार चुकी है. भारत की सानिया मिर्ज़ा ने इस विंबलडन में तीन मुक़ाबलों में हिस्सा लिया- महिला सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स. लेकिन वे भी तीनों मुक़ाबलों में हार गईं. महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में वे हारीं, तो डबल्स के तीसरे दौर में. मिक्स्ड डबल्स में वे महेश भूपति के साथ खेलने उतरीं लेकिन दूसरे दौर तक की जा पाईं. इन तीनों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया लिएंडर पेस ने. पेस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल तक गए. लेकिन आख़िरकार उन्हें भी हार कर प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा. प्रदर्शन शनिवार को क्वार्टर फ़ाइनल में पेस और श्वानेसी को जीत का दावेदार माना जा रहा था. पेस और श्वानेसी की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स में आठवीं वरीयता प्राप्त थी. जबकि संतारो और ब्रेमों की जोड़ी को वरीयता भी नहीं थी.
पेस और श्वानेसी ने शानदार शुरुआत की. एक के बाद एक दो बार सर्विस ब्रेक करके पेस और श्वानेसी ने अजेय बढ़त हासिल कर ली. उन्होंने पहला सेट आसानी से 6-2 से जीत लिया. लेकिन दूसरे सेट में अच्छी शुरुआत करने के बावजूद पेस और श्वानेसी की जोड़ी एकाएक बैकफ़ुट पर नज़र आने लगी. बीच में लिएंडर की ऐड़ी में मोच आ गई. इसके बाद दोनों का लयताल गड़बड़ाने लगा. पेस ने ब्रेक के दौरान अपने ट्रेनर को बुलाया. उनकी सहायता भी ली. लेकिन पूरी तरह फ़िट नहीं दिखे. अनुभवी संतारो ने इसका भी फ़ायदा उठाया और दूसरे सेट में 6-3 से जीत हासिल कर ली. तीसरे और निर्णायक सेट में पेस और श्वानेसी ने पहले सेट जैसा प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. 6-4 से निर्णायक सेट में हार के साथ ही पेस और श्वानेसी की जोड़ी हुई विंबलडन से बाहर. | इससे जुड़ी ख़बरें चौथी बार विंबलडन चैम्पियन बनी वीनस07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया महेश के साथ चलेगी जोड़ी: सानिया07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया महेश के साथ अब जोड़ी नहीं: लिएंडर 07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया एंडी रॉडिक भी विंबलडन से बाहर06 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया पेस-डैम की जोड़ी क्वार्टर फ़ाइनल में हारी06 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया साथ-साथ हैं सानिया और भूपति04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया पेस ने पहली बार यूएस ओपन जीता10 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया पेस-डैम की जोड़ी दूसरे दौर में पहुँची31 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||