|
सानिया सेमीफ़ाइनल में पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सानिया मिर्ज़ा और अमरीकी खिलाड़ी बेथेनी मेटैक की जोड़ी ने सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट की डबल्स स्पर्धा के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. सानिया मिर्जा और बेथेनी मेटैक की जोड़ी ने ताकत और सूझबूझ का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए अमेरिका की लिलिया ओस्टर्लो और रूस की अनस्तेसिया रोदियोनोवा को लगातार सेटों में 6-2, 6-3 से हरा दिया. विजेता जोड़ी ने समूचे मैच में ओस्टर्लो और रोदियोनोवा को पाँव सानिया पहले एकल मुकाबले में क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँच चुकी हैं जहाँ उनकी भिड़ंत बेलारूस की ओल्गा गोवर्तसोवा से होगी. सानिया लगातार तीसरे साल सिनसिनाटी टेनिस के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं हैं. इसके पहले सानिया मिर्ज़ा और बेथानी मैटेक की जोड़ी ने डबल्स मुक़ाबले में कोलंबिया की कैटलीना कास्टानो और चीन की मेंग युआन की जोड़ी को 6-4, 6-0 से हराया था. सानिया को घुटने की चोट के कारण इस साल ढाई महीने टेनिस कोर्ट से दूर रहना पड़ा था. विबंलडन में सानिया और इसराइल की शहार पीयर की जोड़ी तीसरे दौर तक पहुँची थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें सानिया विश्व रैंकिंग में 38वें नंबर पर09 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया महेश के साथ चलेगी जोड़ी: सानिया07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति विंबलडन से बाहर05 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया पेस-डैम की जोड़ी जीती, सानिया हारीं04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया साथ-साथ हैं सानिया और भूपति04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया डबल्स में सानिया ने अपना मैच जीता03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||