|
सानिया क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सानिया मिर्ज़ा सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नांमेंट के सिंगल्स और डबल्स दोनों के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गईं हैं. तीसरी वरीयता प्राप्त सानिया ने उज़बेकिस्तान की वरवरा लेपचेंको को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हरा दिया. सानिया लगातार तीसरे साल सिनसिनाटी टेनिस के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं हैं. इसके पहले सानिया मिर्ज़ा और अमरीका की बेथानी मैटेक की टॉप सीड जोड़ी डबल्स के क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँच गई. इस जोड़ी ने कोलंबिया की कैटलीना कास्टानो और चीन की मेंग युआन की जोड़ी को 6-4, 6-0 से हरा दिया. अब इस जोड़ी का मुक़ाबला अमरीका की किर्स्टन फ्लावर और चीन की कोनी सू और अमरीका की लीला ऑस्टलो और रूस की रुदिओनोवा के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. सानिया को घुटने की चोट के कारण इस साल ढाई महीने टेनिस कोर्ट से दूर रहना पड़ा था. प्रेक्षकों का कहना है कि वो मई में जब से दोबारा कोर्ट पर उतरी हैं, तब से उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ है. विबंलडन में सानिया और इसराइल की शहार पीयर की जोड़ी तीसरे दौर तक पहुँची थी. ग़ौरतलब है कि विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता के बाद जारी हुई डब्लूटीए रैकिंग में सानिया छह पायदान की छलांग लगाकर 38वें नंबर पर पहुँच गई हैं. विंबलडन से पहले सानिया की रैंकिंग 44 थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें सानिया विश्व रैंकिंग में 38वें नंबर पर09 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया महेश के साथ चलेगी जोड़ी: सानिया07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति विंबलडन से बाहर05 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया पेस-डैम की जोड़ी जीती, सानिया हारीं04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया साथ-साथ हैं सानिया और भूपति04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया डबल्स में सानिया ने अपना मैच जीता03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||