|
सिनसिनाटी में सानिया की ख़िताबी जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा और अमरीका की बेथनी मैटेक की जोड़ी ने सिनसिनाटी ओपन टेनिस में डबल्स का ख़िताब जीत लिया है. फ़ाइनल में सानिया और मैटेक की जोड़ी ने रूस की येलेना जिदकोवा और बेलारूस की तात्याना पॉश्चेक को सीधे सेटों में 7-6 और 7-5 से हराया. इसी प्रतियोगिता में सिंगल्स का ख़िताब रूस की एना चकावाद्ज़े ने जीता. उन्होंने फ़ाइनल में जापान की अकीको मोरीगामी को 6-1 और 6-3 से मात दी. सिंगल्स के सेमी फ़ाइनल में सानिया मिर्ज़ा को चकावाद्ज़े ने ही हराया था. लेकिन डबल्स में सानिया ने अपनी जोड़ीदार बेथनी मैटेक के साथ जीत हासिल की. डबल्स में सानिया और मैटेक की जोड़ी को शीर्ष वरीयता मिली थी. लेकिन फ़ाइनल में उन्हें जीत हासिल करने के लिए काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी. प्रदर्शन जिदकोवा और पॉश्चेक ने पहले सेट में काफ़ी अच्छा खेल दिखाया. सानिया और मैटेक की अच्छे अंतर से जीत हासिल करने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं.
पहला सेट टाई ब्रेकर में गया. टाई ब्रेकर में सानिया-मैटेक का अनुभव काम आया. उन्होंने टाई ब्रेकर में 7-4 से जीत हासिल की और पहला सेट 7-6 से जीत लिया. दूसरा सेट भी आसान नहीं रहा. जिदकोवा और पॉश्चेक ने कड़ी टक्कर दी. मुक़ाबला काफ़ी रोचक होता जा रहा था. लेकिन एक बार फिर सानिया का अनुभव रंग लाया. दूसरे सेट में 7-5 से जीत हासिल करने के साथ ही सानिया ने डबल्स के ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया. साल के आख़िरी ग्रैंड स्लैम अमरीकी ओपन से पहले सानिया की ये जीत काफ़ी अहम है. विंबलडन में कुछ ख़ास नहीं कर सकीं सानिया पूरे उत्साह के साथ अब अमरीकी ओपन में उतरेंगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें सानिया सेमीफ़ाइनल में पहुँची20 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं19 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया विश्व रैंकिंग में 38वें नंबर पर09 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया महेश के साथ चलेगी जोड़ी: सानिया07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया पेस-डैम की जोड़ी जीती, सानिया हारीं04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया साथ-साथ हैं सानिया और भूपति04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया डबल्स में सानिया ने अपना मैच जीता03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||