|
सानिया डबल्स चैंपियन, सिंगल्स में हारीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सानिया मिर्ज़ा बैंक ऑफ़ द वेस्ट क्लासिक के फ़ाइनल में रूस की अन्ना चकवेताद्जा से हार गईं लेकिन उन्होंने डबल्स ख़िताब अपने नाम कर लिया. सिंगल्स फ़ाइनल में चकवेताद्जा ने सानिया को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हरा दिया. वहीं डबल्स के फ़ाइनल में सानिया मिर्ज़ा और इसराइली शहार पीयर की जोड़ी ने चकवेताद्जा और बेलारूस की डी अज़ारेंका को 6-4, 7-6 से हरा दिया. मैच के बाद सानिया मिर्ज़ा ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान के अपने प्रदर्शन पर संतोष जताया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने से ऊँची रैंकिंग की तीन खिलाड़ियों को हराने में कामयाबी हासिल की और ऐसी संभावना है कि उनकी रैंकिंग अब 31 हो जाएगी. लक्ष्य सानिया का कहना है कि उनका लक्ष्य विश्व रैंकिंग में अंतिम 20 में जगह बनाना है. उन्होंने कहा, "मैं वास्तविक लक्ष्यों में विश्वास रखती हूँ. करियर के शुरू से ही मैं यह कह सकती थी कि मेरा लक्ष्य नंबर वन खिलाड़ी बनना है लेकिन मैं व्यावहारिक सोच रखती हूँ." सानिया का कहना है कि मार्च में घुटने की सर्जरी के बाद से वह फिट महसूस कर रही हैं. सिंगल्स फ़ाइनल में सानिया को मात देने वाली अन्ना चकवेताद्ज़ा पिछले 22 मैचों में से 20 मैच जीत चुकी हैं. उनका कहना था, "मैं कुछ थकान महसूस कर रही थी. इसलिए मैंने जल्दी ही मैच निपटाने का फ़ैसला कर लिया." इससे पहले सिंगल्स के सेमीफ़ाइनल में उन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त ज़ूबिले बैमर को 6-2, 5-7, 6-3 से हराया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सिनसिनाटी में सानिया की ख़िताबी जीत23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया: सिंगल्स में हारीं, डबल्स में जीतीं22 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया विश्व रैंकिंग में 38वें नंबर पर09 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया महेश के साथ चलेगी जोड़ी: सानिया07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति विंबलडन से बाहर05 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया साथ-साथ हैं सानिया और भूपति04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने दी सचिन को बधाई30 जून, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||