|
सानिया मिर्ज़ा टॉप-30 में पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने अपने करियर में नई उपलब्धि हासिल करते हुए महिलाओं की विश्व रैंकिंग में पहले 30 में जगह बनाई है. महिलाओं की नई विश्व रैंकिंग में सानिया अब 30वीं पायदान पर हैं. पहले उनकी रैंकिंग 31 थी. रमेश कृष्णन के बाद सानिया मिर्ज़ा पहली ऐसी भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने टॉप 30 में जगह बनाई है. 1987 में रमेश कृष्णन 23वीं रैंकिंग तक पहुँचे थे. डबल्स में सानिया 26वें नंबर पर हैं और अब उनके करियर की कुल कमाई आठ लाख 27 हज़ार 476 अमरीकी डॉलर हो चुकी है. पिछले हफ़्ते ही सानिया मिर्ज़ा ने कहा था कि अगर वे टॉप-30 में पहुँचती हैं तो ये उनके लिए बड़ी निजी उपलब्धि होगी. सानिया का कहना था, "जब तक मैं अच्छा टेनिस खेलती रहूँ और खेल को बेहतर करती रहूँ, रैंकिंग ख़ुद ब ख़ुद सुधरती रहेगी." बेहतरीन फ़ॉर्म पिछले कुछ समय से सानिया मिर्ज़ा बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रही हैं. 20 वर्षीय सानिया मिर्ज़ा पिछले हफ़्ते एक्यूरा क्लासिक प्रतियोगिता के क्वार्टरफ़ाइनल तक पहुँची थीं. क्वार्टरफ़ाइनल में वे भले ही मारिया शरापोवा से हार गईं लेकिन उन्होंने कुल 110 अंक हासिल किए. इसी प्रतियोगिता में सानिया ने तीसरे दौर में रूस की दिनारा साफ़िना को सीधे सेटों में 6-1,6-2 से हरा दिया था. दिनारा को प्रतियोगिता में आठवीं वरीयता हासिल थी. उससे पहले सिनसिनाटी ओपन में उन्होंने डबल्स का ख़िताब जीता था और सिंगल्स के सेमी फ़ाइनल तक पहुँची थीं. बैंक ऑफ़ द वेस्ट क्लासिक में भी उन्होंने डबल्स का ख़िताब जीता था और सिंगल्स के फ़ाइनल तक पहुँची थीं. उधर भारत के ही रोहन बोपन्ना ने भी एक नई उपलब्धि हासिल की है. लिएंडर पेस और महेश भूपति के बाद वे पहले पुरुष भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने डबल्स के टॉप-100 में जगह बनाई है. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया का विजय अभियान थमा03 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा तीसरे दौर में पहुँचीं02 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया रैंकिंग में सानिया मिर्ज़ा की छलांग30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया डबल्स चैंपियन, सिंगल्स में हारीं30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||