|
सानिया विश्व रैंकिंग में 29वें नंबर पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुँच गई है. 915 अंकों के साथ सानिया डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 29वीं पायदान पर हैं. पिछले हफ़्ते ही सानिया ने ईस्ट वेस्ट बैंक क्लासिक डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मार्टिना को हराया था और उसी जीत के कारण सानिया की रैंकिंग में सुधार हुआ है. इससे पहले सानिया की रैंकिंग 30 थी. डबल्स में भी सानिया 1321 अंकों के साथ अब 25वें नंबर पर पहुँच गई हैं. हाल के दिनों में सानिया का प्रदर्शन शानदार रहा है.रमेश कृष्णन के बाद सानिया मिर्ज़ा पहली ऐसी भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने टॉप 30 में जगह बनाई है. 1987 में रमेश कृष्णन 23वीं रैंकिंग तक पहुँचे थे. 20 वर्षीय सानिया मिर्ज़ा एक्यूरा क्लासिक प्रतियोगिता के क्वार्टरफ़ाइनल तक पहुँची थीं. इसी प्रतियोगिता में सानिया ने तीसरे दौर में रूस की दिनारा साफ़िना को सीधे सेटों में 6-1,6-2 से हरा दिया था. उससे पहले सिनसिनाटी ओपन में उन्होंने डबल्स का ख़िताब जीता था और सिंगल्स के सेमी फ़ाइनल तक भी पहुँची थीं. बैंक ऑफ़ द वेस्ट क्लासिक में भी उन्होंने डबल्स का ख़िताब जीता था और सिंगल्स के फ़ाइनल तक पहुँची थीं. अन्य खिलाड़ी सानिया के बाद डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सुनीता राव सबसे बेहतर रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी हैं. वे 222वें पायदान पर हैं. जबकि शिखा ओबरॉय तीन अंको की छलांग लगाकर 330वें स्थान पर पहुँच गई हैं. उधर पुरुषों की डबल्स रैंकिंग में महेश भूपति ने दो अंको की छलांग लगाई है. मॉन्ट्रियल मास्टर्स ख़िताब जीतने के बाद भूपति अब 19वें स्थान पर पहुँच गए हैं. वहीं लिएंडर पेस अभी भी डबल्स के टॉप-10 में बने हुए हैं. एकल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना सबसे उच्च रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. वे 223वें नंबर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया का विजय अभियान थमा03 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा तीसरे दौर में पहुँचीं02 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया रैंकिंग में सानिया मिर्ज़ा की छलांग30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया डबल्स चैंपियन, सिंगल्स में हारीं30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||