|
सानिया ने यूएस ओपन में वरीयता पाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सानिया मिर्ज़ा भारत की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं जिन्हें किसी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में वरीयता दी गई है. पहली बार सानिया मिर्ज़ा को इस साल यूएस ओपन में सिंगल्स मुकाबले में वरीयता क्रम में 26वां स्थान दिया गया है. विश्व में 28वें नंबर की खिलाड़ी यूएस ओपन में सानिया मिर्ज़ा को 26वीं वरियता दिए जाने की घोषणा मंगलवार को की गई. रमेश कृष्णन के बाद सानिया मिर्ज़ा पहली ऐसी भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व में टॉप 30 खिलाड़ियों में जगह बनाई है. यूएस ओपन में रैंकिंग सिर्फ़ उन्हीं खिलाड़ियों को दी जाती है जिनकी रैंकिग यूएस ओपन के शुरू होने से पहले विश्व में 32वीं वरीयता के भीतर ही हो. यूएस ओपन में वरीयता पाने वाले खिलाड़ियों में 13 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले कोई न कोई ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं. इनमें अमरीका की विलियम्स बहनों के अलावा रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा भी शामिल हैं. इसका एक फ़ायदा यह होगा कि 27 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में उनका मुकाबला किसी चोटी के खिलाड़ी से नहीं पड़ेगा. और यह उम्मीद की जा रही है कि उनके पहले दूसरे दौर के मैच में कुछ हद तक आसान प्रतिद्वंदी ही मैदान में होंगे. लेकिन सानिया ने हमेशा यह कहा है कि ग्रैंड स्लैम जैसे स्तर पर हर खिलाड़ी अच्छा प्रतिद्वंदी होता है और हर मैच में जीत दर्ज करने के लिए बेहतरीन खेल ज़रूरी होता है. 27 अगस्त से शुरू होने वाले यूएस ओपन में सिंगल्स में सानिया मिर्ज़ा के अच्छे खेल की उम्मीद की जा रही है क्योंकि वह कुछ समय से बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रही हैं. और वह इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर भी पहुँच गई है. सानिया ने ईस्ट वेस्ट बैंक क्लासिक डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस को हराया था और उसी जीत के कारण सानिया की रैंकिंग में सुधार हुआ है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सानिया ने हिंगिस को दी पटकनी08 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा टॉप-30 में पहुँची06 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया का विजय अभियान थमा03 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा तीसरे दौर में पहुँचीं02 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया रैंकिंग में सानिया मिर्ज़ा की छलांग30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया डबल्स चैंपियन, सिंगल्स में हारीं30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||