|
डबल्स के तीसरे राउंड में पहुँचीं सानिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने यूएस ओपन के डबल्स के तीसरे राउंड में प्रवेश किया और साथ ही मिक्स्ड डबल्स के पहले राउंड में भी जीत हासिल की. सानिया मिक्स्ड डबल्स और महिला डबल्स, दोनों ही खेलों में हावी रहीं और उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्ज़ा के साथ थे भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति. दोनों की जोड़ी ने रंग जमाया. इन्होंने एलीना लिकॉत्सेवा और डेनियल नेस्टर की मज़बूत जोड़ी को करारी हार का सामना कराया. मिक्स्ड डबल्स का मुकाबला कितना शानदार और एकतरफा रहा होगा इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि सानिया और भूपति ने 6-0 और 6-2 के सेटों से अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी. इससे पहले सानिया और बेथनी मैटेक की जोड़ी ने गार्जोसोवा और स्टूवर्ट को 6-2, 6-2 के सेट से हराया. सानिया का उत्साह सानिया अपने अच्छे चल रहे फार्म से काफी आशान्वित हैं और छठे सीड की अन्ना चेकवोदात्से से अपने मुक़ाबले को लेकर ख़ासी उत्साहित भी हैं. शनिवार को इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है. इससे पहले तीन बार सानिया को चेकवोदात्से के हाथों हार का सामना करना पड़ा था पर इस बार सानिया पहले के परिणामों की वजह से किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रही हैं. उन्होंने शनिवार को होने वाले महिला एकल मुकाबले के बारे में बताया कि इसमें वो बिना किसी दबाव के अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगी. सानिया मिर्ज़ा इन दिनों अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रही हैं और उनकी जीत का क्रम जारी है. वो इन दिनों साल के आख़िरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट यूएस ओपन में खेल रही हैं. पहली बार सानिया मिर्ज़ा को यूएस ओपन में 26वीं वरीयता मिली है और रमेश कृष्णन के बाद सानिया मिर्ज़ा पहली ऐसी भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व के टॉप 30 खिलाड़ियों में जगह बनाई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सानिया तीसरे राउंड में पहुँचीं, पेस हारे30 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा ने पहला राउंड जीता28 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने यूएस ओपन में वरीयता पाई22 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति ने ख़िताब जीते26 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने हिंगिस को दी पटकनी08 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा टॉप-30 में पहुँची06 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा तीसरे दौर में पहुँचीं02 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया रैंकिंग में सानिया मिर्ज़ा की छलांग30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||