|
सानिया तीसरे राउंड में पहुँचीं, पेस हारे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा साल के आख़िरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुँच गईं हैं. दूसरे दौर में उन्होंने अमरीका की लौरा ग्रैनविले को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से मात दी. सानिया मिर्ज़ा ने डबल्स के पहला राउंड भी जीत लिया है. सानिया और बेथनी मैटेक की जोड़ी ने भी महिलाओं के डबल्स मुक़ाबले में जीत दर्ज की है. हाल में सानिया और बेथनी की जोड़ी ने सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में डबल्स का खिताब जीता था. पुरुष वर्ग में महेश भूपति और नेनाद ज़िमोनजिक की जोड़ी पहला राउंड जीत कर दूसरे राउंड में पहुँच गई है. लेकिन चौथी वरीयता वाली लिएंडर पेस और मार्टिन डैम की जोड़ी हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई है. उन्हें फ़्रेंच खिलाड़ियों जूलियन बेनेतो और निकोलस माहूत की जोड़ी ने हरा दिया. पहले सेट में लिएंडर पेस औऱ मार्टिन डैम की जोड़ी ने 7-6 से बढ़त ले ली थी. लेकिन वे दूसरा और तीसरा सेट 3-6 और 4-6 से हार गए. सानिया का जलवा पहली बार सानिया मिर्ज़ा को यूएस ओपन में 26वीं वरीयता मिली है. रमेश कृष्णन के बाद सानिया मिर्ज़ा पहली ऐसी भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व के टॉप 30 खिलाड़ियों में जगह बनाई है. यूएस ओपन में वरीयता पाने वाले खिलाड़ियों में 13 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले कोई न कोई ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं. इनमें अमरीका की विलियम्स बहनों के अलावा रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा भी शामिल हैं. इसका एक फ़ायदा यह है कि टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में उनका मुक़ाबला किसी चोटी के खिलाड़ी से नहीं होगा. लेकिन सानिया का कहना है कि ग्रैंड स्लैम जैसे स्तर पर हर खिलाड़ी अच्छा प्रतिद्वंदी होता है और हर मैच में जीत दर्ज करने के लिए बेहतरीन खेल ज़रूरी होता है. खेल विशेषज्ञों का कहना है कि सानिया मिर्ज़ा से अच्छे खेल की उम्मीद की जा रही है क्योंकि वो पिछले कुछ समय से बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रही हैं. वो इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर भी पहुँच गई है. हाल में सानिया ने ईस्ट वेस्ट बैंक क्लासिक डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस को हराया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें सानिया मिर्ज़ा ने पहला राउंड जीता28 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने यूएस ओपन में वरीयता पाई22 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति ने ख़िताब जीते26 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने हिंगिस को दी पटकनी08 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा टॉप-30 में पहुँची06 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा तीसरे दौर में पहुँचीं02 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया रैंकिंग में सानिया मिर्ज़ा की छलांग30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||