|
सिंगल्स में हार गईं सानिया मिर्ज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा साल के आख़िरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन से बाहर हो गई हैं. तीसरे दौर में उन्हें रूस की एना चकावाद्ज़े ने सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात दी. यूएस ओपन में सानिया को 26वीं वरीयता हासिल है लेकिन चकावाद्ज़े को छठी वरीयता हासिल है. चकावाद्ज़े पहले भी सानिया को हरा चुकी हैं. पहले दो दौर में शानदार प्रदर्शन कर चुकीं सानिया मिर्ज़ा तीसरे दौर के मैच में अपने रंग में नहीं नज़र आई. चकावाद्ज़े के आगे सानिया का खेल फींका रहा. दूसरी ओर चकावाद्ज़े ने सानिया को काफ़ी परेशान किया. सानिया को कोर्ट पर काफ़ी नचाया और सानिया एक-एक अंक के लिए तरसती रहीं. चकावाद्ज़े ने सानिया को कितना परेशान किया, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले सेट में सानिया सिर्फ़ दो गेम ही जीत पाईं. दूसरे सेट में भी स्थिति में कोई ख़ास सुधार नहीं हो पाया. दूसरे सेट में सानिया मिर्ज़ा तीन गेम ही जीत पाईं. चकावाद्ज़े ने दूसरा सेट 6-3 से जीतकर मैच जीत लिया. हालाँकि मिक्स्ड डबल्स और डबल्स में सानिया से उम्मीदें बाक़ी हैं. डबल्स में सानिया मिर्ज़ा अमरीका की बेथेनी मैटेक और मिक्स्ड डबल्स में सानिया और महेश भूपति की जोड़ी साथ खेल रही है. पहली बार सानिया मिर्ज़ा को यूएस ओपन में 26वीं वरीयता मिली है और रमेश कृष्णन के बाद सानिया मिर्ज़ा पहली ऐसी भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व के टॉप 30 खिलाड़ियों में जगह बनाई है. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया तीसरे राउंड में पहुँचीं, पेस हारे30 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा ने पहला राउंड जीता28 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने यूएस ओपन में वरीयता पाई22 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति ने ख़िताब जीते26 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने हिंगिस को दी पटकनी08 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा टॉप-30 में पहुँची06 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा तीसरे दौर में पहुँचीं02 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||