|
सानिया मिर्ज़ा जापान ओपन से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा जापान ओपन टेनिस प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. क्वार्टर फ़ाइनल में उन्हें इटली की फ़्लाविया पेनेटा ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया. प्रतियोगिता में सानिया मिर्ज़ा दूसरी वरीयता मिली थी. जबकि फ़्लाविया पेनेटा आठवीं वरीयता प्राप्त थीं. लेकिन पेनेटा ने अपने शानदार खेल से सानिया मिर्ज़ा को चुप करा दिया. पहले और दूसरे, दोनों सेटों में सानिया और पेनेटा का मुक़ाबला संघर्षपूर्ण तो रहा लेकिन आख़िरकार जीत मिली पेनेटा को. सानिया भी पूरे फ़ॉर्म में नज़र नहीं आई. कलाई की चोट के कारण सनफ़ीस्ट ओपन में नहीं खेल पाई सानिया मिर्ज़ा पर असर साफ़ दिख रहा था. पेनेटा ने इसका लाभ उठाया और जीत हासिल की. अन्य मुक़ाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त अमरीका की वीनस विलियम्स ने ऑस्ट्रेलिया की एलिसिया मोलिक को 7-6 और 6-3 से हरा दिया. जबकि पाँचवीं वरीयता प्राप्त फ़्रांस की वर्जीनी रज़ानो ने अपने ही देश की कैमिली पिन को 6-2 और 6-2 से हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई. | इससे जुड़ी ख़बरें यूएस ओपन में भारतीय उम्मीदें ख़त्म07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया हारीं, पेस फ़ाइनल में पहुँचे05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया डबल्स के क्वार्टरफ़ाइनल में03 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया डबल्स के तीसरे राउंड में पहुँचीं सानिया01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भूपति,पेस मिक्स्ड डबल्स के तीसरे दौर में01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने यूएस ओपन में वरीयता पाई22 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया विश्व रैंकिंग में 29वें नंबर पर13 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||