|
यूएस ओपन में भारतीय उम्मीदें ख़त्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूएस ओपन के मिक्स्ड डबल्स फ़ाइनल में लिएंडर पेस और मेगन श्वानेसी की हार के साथ ही भारत की सभी संभावनाएँ ख़त्म हो गई हैं. लिएंडर पेस और मेगन श्वानेसी को बेलारूस की विक्टोरिया अज़ारेंका और मैक्स मिर्नी की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से हरा दिया. पहला सेट गँवाने के बाद दूसरे सेट में पेस और श्वानेसी ने पाँच सेट प्वाइंट बचाए लेकिन टाइब्रेक में प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने उन्हें 8-6 से हरा दिया. अज़ारेंका की यह पहली ग्रैंड स्लैम जीत है जबकि मैक्स मिर्नी ने तीन बार मिक्स्ड डबल्स का ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता है. जीत के बाद अज़ारेंका का कहना था, "मेरा यूएस ओपन से हमेशा लगाव रहा है और मैं यहाँ बढ़िया करना चाहती थी." दूसरी ओर पेस ने दूसरे सेट में कड़े संघर्ष के लिए शॉग़नेसी की तारीफ़ की. उन्होंने कहा, "हमनें सोचा कि दूसरा सेट जीतने के लिए लगभग पर्याप्त मेहनत कर ली है लेकिन उन दोनों की तारीफ़ करनी होगी कि जब मौका आया तब उन्होंने बेहतरनी खेल दिखा दिया." पेस-श्वानेसी पर भारत की आख़िरी उम्मीदें टिकी थीं. इससे पहले महिला डबल्स में सानिया मिर्ज़ा और बैथनी मैटेक की जोड़ी क्वार्टर फ़ाइनल में हार गई थी. एकल मुक़ाबलों में सानिया ने उम्मीदें जगाई थीं लेकिन तीसरे दौर में उन्हें रूस की एना चकावाद्ज़े ने हरा दिया था. मिक्स्ड डबल्स में सानिया और महेश भूपति ने जोड़ी बनाई थी लेकिन इन्हें मिर्नी और अज़ारेंका ने ही पराजित किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया डबल्स के क्वार्टरफ़ाइनल में03 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भूपति,पेस मिक्स्ड डबल्स के तीसरे दौर में01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया डबल्स के तीसरे राउंड में पहुँचीं सानिया01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सिंगल्स में हार गईं सानिया मिर्ज़ा01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया तीसरे राउंड में पहुँचीं, पेस हारे30 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति ने ख़िताब जीते26 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया विश्व रैंकिंग में 29वें नंबर पर13 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||