|
सानिया हारीं, पेस फ़ाइनल में पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा और बैथनी मैटेक की जोड़ी यूएस ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में हार गई है. लेकिन भारत के लिएंडर पेस और मेघन शॉग़नेसी की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में पहुँच गई है. सानिया मिर्ज़ा और बैथनी मैटेक की जोड़ी से काफ़ी उम्मीदें लगाईं जा रही थीं और वे डबल्स मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टरफ़ाइनल तक पहुँची थीं. लेकिन ताइवान की युंग जान चान और शिया हुंग हुआंग की जोड़ी ने उन्हें 6-3, 3-6, 6-4 से हरा दिया. हालांकि सानिया और मैटेक की जोड़ी ने संघर्ष किया और दूसरा सेट उन्होंने 6-3 से जीत लिया था लेकिन तीसरे सेट में वे 4-6 से हार गईं. शारापोवा से लेकर कई अन्य महिला खिलाड़ी अपनी पोशाक के कारण चर्चा में रही हैं लेकिन क्वार्टर फ़ाइनल के सानिया के मैच में उनकी अमरीकी साथी बैथनी मैटेक तेंदुए जैसी पोशाक पहनने का कारण मीडिया की सुर्खियों में रहीं. बैथनी मैटेक का कहना था,'' न्यूयॉर्क अलग जगह है और यहाँ कुछ नया करने में आनंद आता है.'' पेस की जीत इसके पहले मिक्स्ड डबल्स में सानिया और महेश भूपति की जोड़ी विक्टोरिया अज़ारेंका और मैक्स मिरनी के हाथों 6-4, 6-1 से पराजित हो गईं थी.
लिएंडर पेस और मेघन शॉग़नेसी की जोड़ी ने भारत की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा है. इस जोड़ी ने एक संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में लिज़ेल हूबर और जैमी मुरे की जोड़ी को 6-7,7-6, 10-5 से हरा दिया. तीसरा सेट लंबा चला और टाइब्रेकर से फ़ैसला हुआ. इसके पहले पेस और शॉग़नेसी ने मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टरफ़ाइनल मुक़ाबले में एशले हार्कलेरोड और जस्टिन जिमेल्सटॉब की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया डबल्स के क्वार्टरफ़ाइनल में03 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भूपति,पेस मिक्स्ड डबल्स के तीसरे दौर में01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया डबल्स के तीसरे राउंड में पहुँचीं सानिया01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सिंगल्स में हार गईं सानिया मिर्ज़ा01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया तीसरे राउंड में पहुँचीं, पेस हारे30 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति ने ख़िताब जीते26 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया विश्व रैंकिंग में 29वें नंबर पर13 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||