|
सानिया क्वार्टर फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाकुआ को तीन सेटों के संघर्ष में हराकर जापान ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई हैं. कलाई की चोट से उबरने के बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी कर रही सानिया ने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी को 6-4, 3-6, 6-4 से परास्त किया. 20 वर्षीय हैदराबादी बाला ने डेलाकुआ के ख़िलाफ़ अच्छी शुरुआत की और पहला सेट 6-4 से आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में वह अपनी लय कायम नहीं रख पाईं और 3-6 से सेट गँवा बैठीं. संघर्ष डेलाकुआ अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए सेट 4-4 की बराबरी पर ले आई थी, लेकिन 10वें गेम में वह अपना धैर्य खो बैठीं और सानिया ने मौका लपकते हुए स्कोर अपने पक्ष में 5-4 कर दिया. इसके बाद अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए सानिया ने अपनी सर्विस पर गेम जीत अंतिम आठ में जगह पक्की कर ली. मैच जीतने के बाद सानिया ने कहा, "मामला कुल मिलाकर ज़रूरत के समय अंक जुटाने का था. डेलाकुआ नाजुक मौकों पर ऐसा नहीं कर सकीं और मैं ऐसा करने में सफल रही." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि निर्णायक सेट में मेरा खेल पहले दो सेटों से बेहतर रहा." | इससे जुड़ी ख़बरें यूएस ओपन में भारतीय उम्मीदें ख़त्म07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया हारीं, पेस फ़ाइनल में पहुँचे05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया डबल्स के क्वार्टरफ़ाइनल में03 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया डबल्स के तीसरे राउंड में पहुँचीं सानिया01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भूपति,पेस मिक्स्ड डबल्स के तीसरे दौर में01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने यूएस ओपन में वरीयता पाई22 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया विश्व रैंकिंग में 29वें नंबर पर13 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||