|
शरापोवा और रॉडिक अगले दौर में पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पहले दिन ज़्यादातर नामी खिलाड़ियों ने अपने पहले दौर के मैच में जीत हासिल करके अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. इंग्लैंड के नंबर वन खिलाड़ी एंडी मरे इसके अपवाद हैं, वे फ्रांस के जो विल्फ्रेड सॉन्गा से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं. मरे 7-5, 6-4, 0-6, 7-6 से पराजित हुए. अमरीका के एंडी रॉडिक ने अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया, उन्होंने चेक गणराज्य के लुकस लोघी को 6-3, 6-4, 7-5 से हरा दिया. महिला वर्ग ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के महिलाओं के वर्ग में मरिया शरापोवा ने येलेना कोस्टानिक टॉसिक को 6-4, 6-3 से दो सीधे सेटों में हरा दिया है. शरापोवा की इस जीत का मतलब है कि अब उनका मुक़ाबला अगले दौर में लिंडसे डेवनपोर्ट से होगा.
दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी रह चुकी डेवनपोर्ट ने इटली की सारा एरानी को 6-2, 3-6, 7-5 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है. डेवनपोर्ट माँ बनने के बाद पहली बार पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय टेनिस कोर्ट में उतरी हैं. पिछले वर्ष की चैम्पियन सरीना विलियम्स ने अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया, उन्होंने वाइल्डकार्ड के ज़रिए ऑस्ट्रेलियन ओपन में आने वाली जर्मीला एडोसावा दो सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया. वर्ल्ड नंबर वन जस्टिन हेना हार्डिन ने एकियो नाकामुरा को 6-2, 6-2 से आसानी से हरा दिया. तीसरे नंबर की खिलाड़ी येलना यानकोविच अपने पहले मैच में तामिरा पास्ज़ेक को बहुत कठिनाई से परास्त किया, स्कोर रहा 2-6, 6-2, 12-10. यानकोविच को अपनी ऑस्ट्रियाई प्रतिद्वंद्वी को हराने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर के नाम एक और ग्रैंड स्लैम ख़िताब28 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया सरीना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता27 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया नडाल यूएस ओपन से बाहर हुए05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया मार्टिना ने संन्यास की घोषणा की01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया हिंगिस पर दो साल की पाबंदी04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया की रैंकिंग गिरकर 32 हुई22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया भूपति ने रोजर्स मास्टर्स ख़िताब जीता13 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||