|
भूपति ने रोजर्स मास्टर्स ख़िताब जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महेश भूपति और उनके नए जोड़ीदार चेक गणराज्य के पावेल विज़नर ने रोजर्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में पुरुषों का डबल्स ख़िताब जीत लिया है. भूपति-विज़नर ने पॉल हेनली और केविन यूलिएट की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर बतौर जोड़ी पहला एटीपी ख़िताब अपने नाम किया. भूपति-विजऩर को इस टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता दी गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के हेनली और ज़िम्बाब्वे के यूलिएट को पाँचवीं वरीयता हासिल थी. लगभग एक घंटे आठ मिनट तक चले फ़ाइनल मुक़ाबले में भूपति-विज़नर को प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को शिकस्त देने में ख़ास मशक्कत नहीं करनी पड़ी. सफलता भूपति का कैरियर का यह 40वाँ डबल्स ख़िताब है. इसमें चार ग्रैंड स्लैम ख़िताब भी शामिल हैं. उनका कहना है कि टेनिस को अलविदा कहने से पहले वह 10 ख़िताब और जीतना चाहेंगे. मॉंट्रियल में ख़िताब जीतने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं समझता हूँ कि कोई पाँच साल पहले मैने 50 डबल्स ख़िताब जीतने का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का 80 फ़ीसदी मैं हासिल कर चुका हूँ. अब आगे देखें मैं कितनी टेनिस खेल पाता हूँ और इस खेल का कितना लुत्फ़ उठा पाता हूँ." भूपति और विज़नर पहली बार साथ खेल रहे थे. भूपति ने कहा, "मैं जोड़ीदार की तलाश में था. मैने कुछ सप्ताह पहले विज़नर को संदेश भेजा था, लेकिन वह तब किसी और के साथ खेल रहे थे." उन्होंने आगे कहा, "लेकिन इसे ही किस्मत कहते हैं. उन्होंने आख़िरी लम्हों में मेरा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और नतीजा सामने है." भूपति ने कहा कि वह चाहेंगे की विज़नर के साथ उनकी जोड़ी आगे भी बनी रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें महेश के साथ चलेगी जोड़ी: सानिया07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया महेश के साथ अब जोड़ी नहीं: लिएंडर 07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति विंबलडन से बाहर05 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया पेस से जोड़ी टूटने का दुख नहीं: भूपति05 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया साथ-साथ हैं सानिया और भूपति04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया-भूपति की जोड़ी24 जून, 2007 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में हारे भूपति-स्टिएपानेक07 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||