|
नडाल यूएस ओपन से बाहर हुए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल यूएस ओपन प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं. उन्हें अपने ही देश के डेविड फ़ेरेया ने हराया. चौथे दौर के मैच में स्पेन के नडाल 7-6, 4-6, 6-7, 2-6 से हार गए. नडाल ने पहला सेट 7-6 से जीता लेकिन उसके बाद के सेट वे लगातार हारते चले गए. 25 वर्षीय फ़ेरेया का मुकाबला अब क्वार्टर फ़ाइनल में अर्जेंटीना के युआन इगनासिये से होगा. मैच के बाद नडाल ने फ़ेरेया के खेल की काफ़ी तारीफ़ की. नडाल ने कहा, "इस समय वे विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों में से हैं. वे काफ़ी तेज़ खेलते हैं. मुझे कोई हैरानी नहीं हुई." नडाल के घुटने में चोट लगी हुई है और उन्हें खेलने में दिक्कत हो रही है. वहीं जीत के बाद बोलते फ़ेरेया ने कहा, मैं खुश हूँ. ये मेरे लिए ख़ास है लेकिन मुझे अपने दोस्त रफ़ाएल के लिए दुःख भी हो रहा है. इससे पहले दोनों खिलाड़ी चार बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं और चारों बार फ़ेरेया को हार का मुँह देखना पड़ा था. इससे पहले फ़ेरेया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2005 में फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचना था. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया हारीं, पेस फ़ाइनल में पहुँचे05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सिंगल्स में हार गईं सानिया मिर्ज़ा01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया महेश के साथ चलेगी जोड़ी: सानिया07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया महेश के साथ अब जोड़ी नहीं: लिएंडर 07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया नडाल ने मोया को धूल चटाई06 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||