|
सानिया की रैंकिंग गिरकर 32 हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चोट से जूझ रही भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया के खेल पर भी इसका असर पड़ा है और उनकी रैकिंग गिरकर 32वीं हो गई है. इससे पहले वे 30वीं पायदान पर थीं. सानिया के कुल 921 अंक हैं. घायल होने के कारण वे हाल के दिनों में या तो खेल नहीं पाई हैं या फिर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. हाल ही में मॉस्को में हुए क्रेमलिन कप में सानिया पहले ही दौर में अर्जेंटीना की गिसेला डुल्को के हाथों पराजित हो गई थी. अगले वर्ष होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में हो सकता है कि सानिया ग़ैर वरीयता प्राप्त रहेंगी क्योंकि आने वाले हफ़्तों में होने वाली डब्ल्यूटीए रैंकिंग प्रतियोगितायों में वे हिस्सा नहीं ले पाएँगी. रैंकिंग में गिरावट डबल्स में सानिया की रैंकिंग 19वीं हैं. अन्य भारतीय महिला खिलाड़ियों में 182वें नंबर है सुनिता राव. अब सानिया 30 दिसंबर को शुरू होने वाले हॉपमैन कप में खेलेंगी.सानिया और रोहन बोपन्ना ने पिछले वर्ष हॉपमैन कप में शानदार प्रदर्शन किया था. महिलाओं के वर्ग में शीर्ष पर हैं बेल्जियम की हेना हार्डिन (5930 अंक). उन्होंने रविवार को ज़्यूरिख ओपन जीतकर इस सीज़न का नौवां ख़िताब जीता. दूसरे नंबर हैं कि रूस की स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा जबकि सर्बिया की येलेना जानाकोविच तीसरे स्थान पर हैं. उधर पुरुष वर्ग में भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति ने डबल्स में अपनी वरियता बरकरार रखी है. लिएंडर पेस 17वीं पायदान पर हैं तो महेश भूपति 21वें स्थान पर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नए चैंम्पियन को अच्छे प्रदर्शन की आस06 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा जापान ओपन से बाहर04 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया क्वार्टर फ़ाइनल में 03 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में भारतीय उम्मीदें ख़त्म07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति ने ख़िताब जीते26 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने यूएस ओपन में वरीयता पाई22 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया आज़ादी के बाद खेल जगत के उतार-चढ़ाव12 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||