BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 जनवरी, 2008 को 17:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हिंगिस पर दो साल की पाबंदी
मार्टिना हिंगिस
हिंगिस ने ख़ुद को बेक़सूर बताया था
दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रह चुकी मार्टिना हिंगिस को नशीले पदार्थों का सेवन करने का दोषी पाया गया है जिसके बाद उन पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है.

27 वर्षीय स्विस टेनिस स्टार मार्टिना हिंगिस का साल 2006 में विंबलडन प्रतियोगिता के दौरान परीक्षण किया गया था और उन्हें कोकीन का सेवन करने का दोषी पाया गया है.

विंबलडन प्रतियोगिता के तीसरे दौर में जब लौरा ग्रेनविले से हार जाने के बाद उनके मूत्र का परीक्षण किया गया था जिसमें कोकीन के अंश पाए गए.

अंतरराष्ट्रीय टेनिस फ़ेडरेशन (आईटीएफ़) ने मार्टिना हिंगिस की अपील ख़ारिज कर दी है और प्रतिबंध लगाने वाला पत्र सौंप दिया जिसके अनुसार मार्टिना के खेलने पर दो साल का प्रतिबंध एक अक्तूबर 2007 से शुरू हो गया है.

हालाँकि मार्टिना हिंगिस पहले ही खेल से संन्यास ले चुकी हैं लेकिन विंबलडन प्रतियोगिता के दौरान और उसके बाद की प्रतियोगिताओं में खेलकर उन्होंने जो रक़म कमाई, उन्हें उस सबसे हाथ धोना पड़ेगा.

इतना ही नहीं, आईटीएफ़ के इस निर्णय की मार्टिना हिंगिस की वरीयता भी पर भी असर पड़ा है.

टेनिस स्टार

पाँच बार ग्रैंड स्लैम विजेता रह चुकी मार्टिना हिंगिस ने पहले कहा था कि वह "शत-प्रतिशत बेक़सूर" हैं. उन्होंने इसके लिए दलील दी थी कि जब उनके बालों की जाँच की गई तो उसमें नशीले पदार्थ के कोई अंश नहीं पाए गए.

मार्टिना हिंगिस
मार्टिना पाँच बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं

हिंगिस का कहना था कि बालों का परीक्षण भी यह बता सकता है कि किसी ने नशीले पदार्थों का सेवन किया है या नहीं.

आईटीएफ़ की तरफ़ से जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा गया है, "29 जून 2007 को विंबलडन प्रतियोगिता के दौरान मार्टिना हिंगिस का सैंपल लिया गया था. नशीले पदार्थों की रोक के लिए बने ट्राइब्यूनल ने उस सैंपल में नशीले पदार्थों के अंश पाए और दिसंबर 2007 में हुई दो दिन की सुनवाई के बाद मार्टिना हिंगिस को दोषी पाया गया."

इस वक्तव्य में कहा गया है, "ट्राइब्यूनल ने मार्टिना हिंगिस की तरफ़ से पेश की गई इस दलील को नकार दिया कि उनके नाम पर पेश किए गए सैंपलों की शिनाशख़्त या विश्वसनीयता पर संदेह व्यक्त किए गए थे."

"ट्राइब्यूनल ने हिंगिस की इस दलील को भी ख़ारिज कर दिया कि यह नहीं पता चला है कि उनके शरीर में नशीला पदार्थ आख़िर पहुँचा कैसे."

मार्टिना हिंगिस वर्ष 2006 में विंबलडन प्रतियोगिता में खेलने से पहले तीन साल तक टेनिस से बाहर रह चुकी तीं. उन्होंने अपने टेनिस करियर में 43 डब्ल्यूटीए एकल ख़िताब जीते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मार्टिना ने संन्यास की घोषणा की
01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
मज़ा नहीं सज़ा है ये
02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सानिया को कुछ नहीं पता..
28 जून, 2007 | खेल की दुनिया
जीत में भी रॉडिक का ग़ुस्सा
27 जून, 2007 | खेल की दुनिया
कौन सानिया मिर्ज़ा....
26 जून, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>