|
मार्टिना ने संन्यास की घोषणा की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेनिस स्टार मार्टिना हिंगिस ने संन्यास लेने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने ये रहस्योदघाटन किया कि इस साल विंबलडन में मादक पदार्थों के सेवन के परीक्षण के दौरान वो कोकीन के सेवन का दोषी पाईं गईं हैं. हालांकि मार्टिना ने मादक पदार्थों के सेवन की बात से इनकार किया और कहा कि उनके ख़िलाफ़ आरोप 'भयावह और डरावने' हैं. उनका कहना था, '' मैं परीक्षण में इसके सेवन की दोषी पाई गई लेकिन मैंने कभी मादक पदार्थों का सेवन नहीं किया और मैं 100 फ़ीसदी निर्दोष हूँ.'' हिंगिस पाँच बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन और विंबलडन की विजेता रही हैं. लेकिन पिछले विंबलडन के तीसरे दौर में ही वो लौरा ग्रैनविले से हार गईं थीं. उन्होंने अपने बयान में कहा,'' जब मुझे सूचित किया गया कि विंबलडन में हार के बाद हुए परीक्षण में मैं असफल रही तो मुझे गहरा धक्का लगा.'' हिंगिस का कहना था,'' मेरी अगले सात साल मादक पदार्थों अधिकारियों से जिरह करते हुए बिताने की कोई इच्छा नहीं है. मैं परेशान और नाराज़ हूँ और ऐसे आरोपों के बाद खेल जारी रखने की मुझमें इच्छाशाक्ति नहीं है.'' उनका कहना था,'' उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मैंने पेशेवर टेनिस से रिटायर होने का फ़ैसला किया है.'' एक बयान में डब्ल्यूटीए के मुख्य कार्यकारी लैरी स्कॉट का कहना था कि उनके संगठन को मार्टिना हिंगिस के मादक पदार्थों के परीक्षण में असफल होने की कोई जानकारी नहीं है. उनका कहना था कि मादक पदार्थों के बारे में ये याद रखने की ज़रूरत है कि उस शख्स को तब तक निर्दोष माना जाना चाहिए जब कि वो पूरी तरह दोषी साबित न हो जाए. स्विट्जरलैंड की टेनिस एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा,'' ये ख़बर सुनकर दुख हुआ लेकिन हमें परीक्षण के बारे में अभी सूचना नहीं मिली है.'' एक दशक पहले मार्टिना हिंगिस टेनिस की सुपर स्टार थीं. उन्होंने 2002 में चोट के बाद रिटायर होने की योजना बनाई थी. लेकिन 2005 में उनकी फिर वापसी हुई लेकिन उसके बाद वो पुराना रुतबा हासिल नहीं कर पाईं. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर जीते, लेकिन मार्टिना हिंगिस हारीं29 जून, 2007 | खेल की दुनिया मार्टिना हिंगिस ने सनफ़ीस्ट ओपन जीता24 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया सानिया ने हिंगिस को दी पटकनी08 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया विवाह करेंगी मार्टिना हिंगिस29 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया हिंगिस को हरा सानिया क्वार्टरफाइनल में28 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया हिंगिस से हार गईं सानिया मिर्ज़ा21 फ़रवरी, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||