|
विवाह करेंगी मार्टिना हिंगिस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस ने घोषणा की है कि वो चेक टेनिस खिलाड़ी रैडेक स्टेपेनेक से शादी करेंगी. मार्टिना हिंगिस ने कहा, ''28 वर्षीय स्टेपेनेक ने नवंबर में प्राग में उनके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था.'' 26 वर्षीय मार्टिना हिंगिस इस समय दुनिया में सातवें नंबर की खिलाड़ी हैं. उन्होंने तीन साल टेनिस से दूर रहने के बाद पिछले सत्र में ही वापसी की है. 19वीं रैंकिंग के खिलाड़ी स्टेपेनेक विंबलडन के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचने का बाद से गर्दन घायल होने की वजह से टेनिस नहीं खेल पाए हैं. मार्टिना हिंगिस ने अपनी शादी की घोषणा सिडनी में की जहाँ वह अगले महीने से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी में जुटी हैं. मार्टिना वर्ष 1997 और 1999 में इस खिताब को जीत चुकी हैं. मार्टिना हिंगिस को चीन की सरकारी संवाद एजेंसी ने हाल ही में दुनिया की सर्वकालीन 10 टेनिस सुंदरियों में शामिल किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया टॉप 10 टेनिस सुंदिरयों में शामिल27 नवंबर, 2006 | खेल सानिया कोरियन ओपन से बाहर हुईं29 सितंबर, 2006 | खेल हिंगिस को हरा सानिया क्वार्टरफाइनल में28 सितंबर, 2006 | खेल मार्टिना हिंगिस ने सनफ़ीस्ट ओपन जीता24 सितंबर, 2006 | खेल फ़ेडरर और हिंगिस क्वार्टर फ़ाइनल में23 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||