|
सानिया और भूपति जीते, पेस पराजित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा भले ही ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल्स मुक़ाबले से बाहर हो गई हैं लेकिन डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में उनकी उम्मीदें क़ायम हैं. दूसरी ओर पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले से भारत के लिएंडर पेस बाहर हो गए हैं. लेकिन महेश भूपति तीसरे दौर में पहुँच गए हैं. सानिया मिर्ज़ा सिंगल्स मुक़ाबले के तीसरे दौर में छठी वरीयता प्राप्त वीनस विलियम्स से हार गई थी. लेकिन डबल्स मुक़ाबले में उन्होंने अपनी पार्टनर ऑस्ट्रेलिया की एलिसिया मोलिक के साथ तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. दूसरे दौर के मैच में सानिया और मोलिक ने रूस की नादिया पेत्रोवा और येलेना वेसनीना को 6-3, 5-7 और 6-4 से मात दी. अब सानिया और मोलिक की जोड़ी का मुक़ाबला बेलारूस की विक्टोरिया अज़ारेन्का और इसराइल की शहार पीर की जोड़ी से होगा. नतीजा मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति की जोड़ी ने दूसरे दौर में जगह बना ली है. सानिया और भूपति ने ऑस्ट्रेलिया की एलिसिया मोलिक और नाथन हिली की जोड़ी को 6-1 और 6-4 से हरा दिया.
अब सानिया और भूपति का मुक़ाबला दूसरी वरीयता प्राप्त लीसा रेमंड और साइमन एस्पेलिन की जोड़ी से होगा. लेकिन भारत के अनुभवी लिएंडर पेस पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी और ऑस्ट्रेलिया के पॉल हेनली की जोड़ी को भारत के ही रोहन बोपन्ना और अमरीका के राजीव राम की जोड़ी ने 6-3, 3-6, 7-6 से हरा दिया. पहला सेट 6-3 से हारने के बाद पेस और हेनली ने शानदार वापसी की और दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया. तीसरा सेट काफ़ी संघर्षपूर्ण रहा और टाई ब्रेकर में गया. जिसे बोपन्ना और राजीव राम ने जीत लिया. दूसरी ओर महेश भूपति और बहामास के मार्क नोलेस की जोड़ी ने दूसरे दौर का मैच आसानी से जीत लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें वीनस से हारीं सानिया मिर्ज़ा19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया ने डबल्स मुक़ाबला जीता16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया शरापोवा, हार्डिन और नडाल तीसरे दौर में16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हिंगिस पर दो साल की पाबंदी04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया मार्टिना ने संन्यास की घोषणा की01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया की रैंकिंग गिरकर 32 हुई22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा जापान ओपन से बाहर04 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया नडाल यूएस ओपन से बाहर हुए05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||