|
सानिया ने डबल्स मुक़ाबला जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में डबल्स का पहले दौर का अपना मुकाबला जीत लिया है. सानिया ने अपनी जोड़ीदार ऑस्ट्रेलिया की अलिशिया मोलिक के साथ मिलकर ग्रीस की एलेनी दालिनिडो और जर्मनी की जसमीन वोहेर को हराया. सानिया और अलिशिया ने मैच 6-3, 4-6, 6-4 से जीता. सानिया और उनकी जोड़ीदार ने पहला सेट 6-3 से जीतकर बढ़त बना ली थी लेकिन फिर दूसरे सेट में हार गईं. वे दूसरा सेट 4-6 से हारीं और दोनों जोड़ियाँ एक-एक सेट से बराबर हो गईं बात तीसरे सेट के नतीजे पर आकर रुक गई. सानिया और अलिशिया ने तीसरे सेट में निराश नहीं किया और 6-4 से सेट जीतकर मैच अपने नाम कर दिया. सानिया मिर्ज़ा एकल मुक़ाबले में भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुँच चुकी हैं. पहले दौर में सानिया ने उज़बेकिस्तान की इरोडा तुल्यागानोवा को हराया था. अगर सानिया अपना दूसरा राउंड जीत लेती है तो तीसरे राउंड में उनका मुक़ाबला अमरीकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स से हो सकता है जिन्हें प्रतियोगिता में आठवीं वरीयता मिली है. एकल मुक़ाबलों मे सानिया को ऑस्ट्रेलियन ओपन में 31 वीं वरीयता मिली हुई है. उधर पुरुष वर्ग में भारत के रोहन बप्पना भी डबल्स के दूसरे दौर में पहुँच गए हैं. बोपन्ना ने अपनी जोड़ीदार राजीव राम के साथ मिलकर जेम्स अकलैंड और सैम क्वेरी को 6-1, 7-6 (4) से हराया. | इससे जुड़ी ख़बरें शरापोवा, हार्डिन और नडाल तीसरे दौर में16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया डबल्स के तीसरे राउंड में पहुँचीं सानिया01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया डबल्स के क्वार्टरफ़ाइनल में03 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया हारीं, पेस फ़ाइनल में पहुँचे05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया क्वार्टर फ़ाइनल में 03 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||