|
वीनस से हारीं सानिया मिर्ज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रेलियाई ओपन के एकल मुकाबले से बाहर हो गई हैं. तीसरे दौर के मैच में सानिया मिर्ज़ा अमरीका की वीनस विलियम्स से 7-6(7-0), 6-4 से हार गईं. वीनस अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में पहुँच गई हैं. वीनस ये मैच जीत ज़रूर गईं लेकिन जीत उन्हें आसानी से नसीब नहीं हुई. सानिया ने दी टक्कर 31 वीं वरीयता प्राप्त सानिया ने आठवीं वरीयता प्राप्त वीनस को पूरी टक्कर दी. प्रतियोगिता में वीनस का अब तक का सबसे कड़ा मुकाबला था. पहले सेट में सानिया ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन आख़िरकर 7-6 से सेट हार गईं. वे टाईब्रेक में 7-0 से हारीं. दूसरे सेट में एक समय वीनस और सानिया 3-3 से बराबर थीं लेकिन फिर वीनस ने 4-3 से बढ़त बनाई और इस बढ़त को अंत तक बनाए रखा. वीनस ने मैच 6-4 से जीत लिया. सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रेलियन ओपन में कभी तीसरे दौर से आगे नहीं पहुँच पाई हैं जबकि वीनस 2003 में एक बार फ़ाइनल तक गई थीं. अगले दौर में वीनस का मुकाबला चीन की ली ना या पोलैंड की मार्टा डोमाचोस्का से होगा. वीनस विलियम्स फ़्रांस की कैमिले पिन को 7-5, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में पहुँची थी. जबकि सानिया ने दूसरे दौर में स्विटज़रलैंड की टिमिया बासिंज़की को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया दूसरे दौर में पहुँचीं15 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया डबल्स के तीसरे राउंड में पहुँचीं सानिया01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया डबल्स के क्वार्टरफ़ाइनल में03 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया हारीं, पेस फ़ाइनल में पहुँचे05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया क्वार्टर फ़ाइनल में 03 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा जापान ओपन से बाहर04 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||