|
भूपति जीते, सानिया और बोपन्ना हारे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिए ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सोमवार को मिले-जुले नतीजे सामने आए. टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ऑस्ट्रेलियाई ओपन के डबल्स मुकाबले से बाहर हो गई हैं. रोहन बोपन्ना भी डबल्स में हार गए लेकिन महेश भूपति ने भारतीय परचम फ़हराए रखा. महेश भूपति और उनके जोड़ीदार मार्क नोवेस ने पोलैंड के मार्सिन मैचकाउस्की और मारिउसज़ फ़ाइरसटेनबर्ग को 6-3, 6-2 से हराया. पुरुषों के एक अन्य डबल्स मुक़ाबले में भारत के रोहन बोपन्ना को हार का मुँह देखना पड़ा. रोहन बोपन्ना-राजीव राम की जोड़ी जेफ़ कोइटज़ी और वेसले मूडी से 6-3, 4-6, 3-6 से हारी. सानिया हारीं
उधर महिलाओं के डबल्स मुकाबले में सानिया और उनकी जोड़ीदार अलिसिया मोलिक अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी विक्टोरिया अज़ारेंका और शहार पीर से 7-5, 6-3 से हार गईं. बेलारुस की विक्टोरिया अज़ारेंका और इसराइल की शहार पीर ने सीधे सेटों में ये मैच जीता. सानिया और ऑस्ट्रेलिया की अलिसिया मोलिक का ये तीसरे दौर का मैच था. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के एकल मुक़ाबले से सानिया पहले ही बाहर हो चुकी हैं. एकल मुक़ाबले में सानिया तीसरे दौर में अमरीका की वीनस विलियम्स से हार गई थीं. इस तरह अब सानिया केवल मिक्सड डबल्स मुकाबले में खेलेंगी जहाँ वे महेश भूपति के साथ हैं. मिक्सड डबल्स में सानिया और भूपति का मुकाबला अब अमरीका की लीसा रेमंड और स्वीडन के साइमन एसपेलिन की जोड़ी से होगा. भारत की ओर से लिएंडर पेस भी डबल्स मुक़ाबले से बाहर हो चुके हैं. पेस और उनके जोड़ीदार पॉल हेनली को भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार राजीव राम ने 6-3, 3-6, 7-6 से हराया था. | इससे जुड़ी ख़बरें वीनस से हारीं सानिया मिर्ज़ा19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया ने डबल्स मुक़ाबला जीता16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया शरापोवा, हार्डिन और नडाल तीसरे दौर में16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हिंगिस पर दो साल की पाबंदी04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया मार्टिना ने संन्यास की घोषणा की01 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया की रैंकिंग गिरकर 32 हुई22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा जापान ओपन से बाहर04 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया नडाल यूएस ओपन से बाहर हुए05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||