|
इवानोविच ने वीनस विलियम्स को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फ़ाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त एना इवानोविच ने वीनस विलियम्स को हरा दिया है. मंगलवार को पिछले साल की विजेता सरीना विलियम्स को भी हार का मुँह देखना पड़ा था. एक काँटे के मुक़ाबले में एना इवानोविच ने वीनस विलियम्स को 7-6 (7-3), 6-4 से शिकस्त दी. पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों को सर्व देने में परेशानी हो रही थी लेकिन इवानोविच आख़िरकार टाई ब्रेक में यह सेट जीतने में सफल रही. अब अंतिम चार में इवानोविच का मुक़ाबला स्लोवाकिया की डेनिएला हंतुकोवा से होगा. हंतुकोवा पोलैंड की एगनेसका रदवानसका को हरा कर अपने पहले ग्रैंड स्लैम के सेमीफ़ाइनल में पहुँच चुकी है. अपनी जीत के बाद इवानोविच ने कहा, " मैं इस जीत से बहुत खुश हूँ. यह काँटेदार मुक़ाबला था. वीनस आज बहुत अच्छा खेल रही थी." सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले के लिए तैयार हंतुकोवा ने कहा, " मेरे पास खोने को कुछ भी नहीं है. मैं मैदान पर बस अपना सबसे अच्छा खेल खेलना चाहती हूँ." | इससे जुड़ी ख़बरें हिंगिस पर दो साल की पाबंदी04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया शरापोवा और रॉडिक अगले दौर में पहुँचे14 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भूपति जीते, सानिया और बोपन्ना हारे21 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया नज़र को लेकर बदलता नज़रिया15 सितंबर, 2004 | खेल की दुनिया विंबलडन में चमकते भारतीय02 जुलाई, 2003 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||