|
फ़ेडरर को हराकर फ़ाइनल में योकोविच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रॉजर फ़ेडरर अब ऑस्ट्रेलियन ओपन की ख़िताबी दौड़ से बाहर हो गए हैं. उन्हें दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक योकोविच ने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में 7-5, 6-3, 7-6 (7-5) से हरा दिया. शुरूआती दौर में फ़ेडरर को सर्विस ब्रेक मिला लेकिन धीरे-धीरे वो मौका उनके हाथ से छूट गया और बाद में योकोविच मैच में हावी हो गए. तीसरे सेट में फ़ेडरर जीतते नज़र आ रहे थे लेकिन योकोविच ने उन्हें कोई मौक़ा नहीं दिया. वर्ष 2005 के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है फ़ेडरर फ़ाइनल तक पहुँचने में नाकाम रहे. फ़ेडरर इस बार अपने लगातार 11वें ग्रैंड स्लैम ख़िताब के लिए खेल रहे थे और अगर वो जीतते तो ये पीट सम्प्रास के 13 ख़िताब के रिकार्ड की ओर एक और क़दम होता लेकिन फ़िलहाल फ़ेडरर नाकाम रहे हैं. ऐसा ही कुछ गुरूवार को हुआ था जब फ्रांस के 22 वर्षीय ग़ैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जो विल्फ़्रेड सोंगा ने दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी राफ़ाएल नडाल को 6-2, 6-3, 6-2 से हरा कर आस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में प्रवेश किया. 2005 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब ग्रैंड स्लैम के फ़ाइनल में न तो नंबर फ़ेडरर औऱ न ही नंबर 2 खिलाड़ी राफ़ेल नडाल खेल रहे हैं. रविवार को फ़ाइनल मुक़ाबला योकोविच ओर पूरे टूर्नामेंट में खलबली मचा देने वाले खिलाड़ी जो वेल्फ़्रेड सोंगा के बीच खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें शरापोवा, हार्डिन और नडाल तीसरे दौर में16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और नडाल के बीच हो रहा है फ़ाइनल07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया चौथी बार विंबलडन के सरताज बने फ़ेडरर09 जुलाई, 2006 | खेल की दुनिया फ़ेडरर का सपना टूटा, नडाल फिर चैम्पियन11 जून, 2006 | खेल की दुनिया मोया की छुट्टी, फ़ेडरर और अगासी जीते17 जनवरी, 2005 | खेल की दुनिया फ़ेडरर ने फिर जीता विंबलडन04 जुलाई, 2004 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||