|
फ़ेडरर और नडाल के बीच हो रहा है फ़ाइनल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले साल की तरह इस साल भी विंबलडन में पुरुषों का सिंगल्स फ़ाइनल दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर और नंबर दो खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल के बीच खेला जा रहा है. रफ़ाएल नडाल ने अभी तक विंबलडन का ख़िताब नहीं जीता है. जबकि रोजर फ़ेडरर लगातार पाँचवीं बार विंबलडन का ख़िताब जीतकर महान ब्योर्न बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहते हैं. सेमी फ़ाइनल में फ़ेडरर ने फ़्रांस के रिचर्ड गास्के को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 और 6-4 से हराया. जबकि रफ़ाएल नडाल और नोवाक जोकोविच का मैच पूरा नहीं हो पाया. चोटिल जोकोविच ने मैच से हटने का फ़ैसला किया. उस समय तीसरा सेट चल रहा था और नडाल 4-1 से आगे थे. पहला सेट 6-3 से जोकोविच ने जीता था लेकिन दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए नडाल ने 6-1 से जीत हासिल की. आसान मैच रोजर फ़ेडरर का सेमी फ़ाइनल मैच क्वार्टर फ़ाइनल के मुक़ाबले आसान रहा. जहाँ क्वार्टर फ़ाइनल में फ़ेडरर स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो से एक सेट हार गए थे, सेमी फ़ाइनल में वे सीधे सेटों में जीते.
पहला सेट थोड़ा टक्कर वाला था और रिचर्ड गास्के ने भी ठीक-ठाक खेल दिखाया. फिर भी फ़ेडरर पहला सेट 7-5 से जीतने में सफल रहे. लेकिन दूसरे सेट से तो फ़ेडरर इतने आक्रमक हुए कि गास्के बस उनका खेल देखते रहे. दूसरा सेट 6-3 से जीतने के बाद फ़ेडरर ने कोई नरमी नहीं बरती और तीसरे सेट में 6-4 से जीत हासिल करते हुए एक बार फिर फ़ाइनल में जगह बनाई. मैच एक घंटे 44 मिनट तक चला. रिचर्ड गास्के ने क्वार्टर फ़ाइनल में अमरीका के एंडी रॉडिक को हराया था. लेकिन सेमी फ़ाइनल में क्वार्टर फ़ाइनल जैसी झलक नहीं देखने को मिली. |
इससे जुड़ी ख़बरें साथ-साथ हैं सानिया और भूपति04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मज़ा नहीं सज़ा है ये02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||