BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 जुलाई, 2007 को 23:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विंबलडन में पेस ने दिखाया अपना दम

पेस
पेस-डैम की जोड़ी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई है
भारत के लिए बुधवार का दिन विंबलडन में मिला-जुला रहा. लिएंडर पेस ने अपने दोनों मैच जीते तो सानिया मिर्ज़ा डबल्स में हार गईं. हालाँकि वे महेश भूपति के साथ मिक्स्ड डबल्स में जीतने में सफल रहीं.

महिलाओं के डबल्स में सानिया मिर्ज़ा और शहार पीयर की शुरुआत बहुत ख़राब रही. उन्होंने पहला सेट 6-0 से गँवाया. ये सच है कि उनके सामने शीर्ष वरीयता प्राप्त लीसा रेमंड और सामंथा स्टोज़र की जोड़ी थी लेकिन उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी.

पहले सेट में 6-0 से शर्मनाक हार के बाद सानिया और शहार ने दूसरे सेट में बढ़िया खेल दिखाया. सेट टाई ब्रेकर में गया और जीत मिली सानिया और शहार को.

लेकिन इस जीत का फ़ायदा उन्हें नहीं मिल पाया और वे तीसरे और निर्णायक सेट में 6-1 से हार गईं.

पेस का दम दिखा

दूसरी ओर उसी समय लिएंडर अपने साथी मार्टिन डैम के साथ डबल्स का मैच खेल रहे थे. पेस और डैम ने इतना बढ़िया खेल दिखाया कि पूछिए मत.

भूपति के साथ जीत गईं सानिया मिर्ज़ा

दोनों में बहुत अच्छा समन्वय था और उन्होंने सीधे सेटों में अमरीकी जोड़ी स्कॉट लिपस्की और डेविड मार्टिन को 6-2, 6-4 से हराया. अब पेस-डैम क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं जहाँ उनका मुक़ाबला चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी फ्रैबिस संतारो और नेनाद ज़िमोनजिच की जोड़ी से होगा.

इसके बाद मिक्स्ड डबल्स खेलने के लिए साथ उतरे महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा. तो लिएंडर के साथ ही मेगन श्वानेसी. और दोनों ने अपने-अपने मैच जीत लिए. पेस-श्वानेसी तीसरे दौर में पहुँचे और भूपति-सानिया दूसरे दौर में.

महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा ने चेक गणराज्य के डेविड स्कॉच और स्लोवाकिया की जेनेट हुसारोवा को सीधे सेटों में 6-3 और 6-4 से मात दी.

जबकि लिएंडर पेस और अमरीका के मेगन श्वानेसी की जोड़ी ने चेक गणराज्य के यारोस्लावा लेविंस्की और रेनाटा वोराकोवा की जोड़ी को 6-0 और 6-0 से पराजित किया.

सानिया मिर्ज़ा'बधाई हो सचिन'
सानिया ने वन-डे क्रिकेट में 15 हज़ार रन पूरे होने पर सचिन को बधाई दी.
पेसलिएंडर पेस से बातचीत
लिएंडर पेस का कहना है कि भारतीय टेनिस में पेशेवर प्रशिक्षण की कमी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
विंबलडन से चैम्पियन का पत्ता साफ़
03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
चोटिल सरीना की बेहतरीन जीत
02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>