|
सानिया एशिया की नंबर वन खिलाड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के बाद जारी हुई डब्ल्यूटीए रैंकिंग में भारत की सानिया मिर्ज़ा तीन पायदान की छलांग लगाकर 29वें स्थान पर पहुँच गई है. इसके साथ ही एशिया की नबंर वन महिला टेनिस खिलाड़ी बनने का गौरव भी उन्हें हासिल हो गया है. उन्होंने चीन की बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी ना ली को पछाड़ दिया है जो डब्लूटीए रैंकिंग में अब 32वें स्थान पर हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे चक्र में सानिया विंबलडन चैंपियन वीनस विलियम्स से हार गई थी. डबल्स रैंकिंग में सानिया को नुकसान हुआ है. वे पाँच पायदान फिसल कर नई रैंकिंग में 23वें स्थान पर पहुँच गई हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अलिसिया मोलिक के साथ उनकी जोड़ी को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में हार का मुँह देखना पड़ा था. मिक्स्ड डबल्स में वे महेश भूपति के साथ मिलकर फ़ाइनल तक पहुँची लेकिन फ़ाइनल में हार गईं. हैदराबाद की 21 वर्षीय सानिया महिलाओं की टेनिस में भारत का झंडा विश्व स्तर पर बुलंद करने वाली एक मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भूपति जीते, सानिया और बोपन्ना हारे21 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया सिंगल्स और डबल्स के फ़ाइनल में29 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा ने इतिहास रचा12 फ़रवरी, 2005 | खेल की दुनिया एक मुलाक़ात: सानिया मिर्ज़ा के साथ10 जून, 2007 | खेल की दुनिया आख़िर रंग आया सानिया का जुनून13 फ़रवरी, 2005 | खेल की दुनिया नवरातिलोवा ने कहा, सानिया चमकेंगी06 फ़रवरी, 2005 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||