|
देश में खेलने से फ़िलहाल तौबा! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले कुछ महीनों में टेनिस कोर्ट के बाहर कई बार विवादों से घिर चुकीं सानिया मिर्ज़ा ने फ़िलहाल भारत में नहीं खेलने का फ़ैसला किया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस बार तीसरे दौर तक पहुँची सानिया मिर्ज़ा ताज़ा फ़ैसले के तहत बंगलौर ओपन में नहीं खेलेंगी. उन्होंने सोमवार को हैदराबाद में पत्रकारों से कहा, "मैं बंगलौर ओपन में नहीं खेलूँगी. मेरे मैनेजर ने मुझे नहीं खेलने की सलाह दी है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में काफ़ी कुछ घटा है." सानिया ने कहा कि जब भी वे भारत में खेली हैं कोई न कोई समस्या हुई है. इसलिए उन्होंने सोचा, बेहतर यही है कि इस बार न खेला जाए. वर्ष 2005 के बाद सानिया मिर्ज़ा कई तरह के विवादों में घिरीं. पहले टेनिस कोर्ट पर उनके पहनावे को लेकर इस्लामी कट्टरपंथियों ने ऐतराज़ जताया फिर दरगाह में विज्ञापन की शूटिंग को लेकर विवाद हुआ. कुछ दिनों पहले हॉपमैन कप के दौरान उन पर राष्ट्रीय झंडे का अपमान करने का आरोप लगा. इन विवादों से आहत सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले ये बयान दे दिया था कि वे टेनिस को ही अलविदा कहने की सोच रही हैं. बंगलौर ओपन जैसे घरेलू चैम्पियनशिप में जहाँ सानिया की कमी खलेगी वहीं अमरीकी टेनिस स्टार और छह बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं वीनस विलियम्स इसमें हिस्सा ले रही हैं. आयोजका का कहना है कि वीनस की बहन सरीना भी बंगलौर ओपन में खेलेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया एशिया की नंबर वन खिलाड़ी28 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति की जोड़ी फ़ाइनल में हारी27 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया भूपति जीते, सानिया और बोपन्ना हारे21 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वीनस से हारीं सानिया मिर्ज़ा19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया के विज्ञापन की शूटिंग पर विवाद11 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया की रैंकिंग गिरकर 32 हुई22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||