BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 दिसंबर, 2007 को 12:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सानिया के विज्ञापन की शूटिंग पर विवाद

सानिया मिर्ज़ा
सानिया मिर्ज़ा के विज्ञापन की शूटिंग मक्का मस्जिद में हुई
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा एक बार फिर विवाद के घेरे में है. ये नया विवाद हैदराबाद की मक्का मस्जिद में उनके एक विज्ञापन की शूटिंग को लेकर हुआ है.

दरअसल सानिया के एक विज्ञापन की शूटिंग ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में हुई है. इस पर मुस्लिम समुदाय के कई लोगों और मस्जिद की देखभाल के लिए ज़िम्मेदार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में ख़ासी नाराज़गी है.

उनका ऐतराज़ इस बात पर है कि मक्का मस्जिद में सानिया के विज्ञापन की शूटिंग के लिए न ही मस्जिद के अधिकारियों की और न ही अल्पसंख्यक विभाग की अनुमति ली गई.

ज़िले के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अधिकारी शेख़ करीमउल्ला ने मंगलवार को पुलिस स्टेशन में सानिया मिर्ज़ा और विज्ञापन एजेंसी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई है.

शूटिंग का विरोध

 ऐतराज़ इस बात को लेकर है कि अधिकारियों की अनुमति के बगैर विज्ञापन की शूटिंग मस्जिद के अंदर हुई
करीमउल्ला, अल्पसंख्यक कल्यण अधिकारी

मस्जिद के कर्मचारियों के विरोध के बावजूद विज्ञापन से जुड़ा स्टाफ़, सानिया मिर्ज़ा और उनकी माँ सुबह-सुबह वहाँ पहुँचे और पुलिस की निगरानी में करीब चार घंटे तक शूटिंग चली.

इस अनाम विज्ञापन एजेंसी के सदस्यों का कहना था कि उन्होंने उच्च अधिकारियों से अनुमति ली है और हर बात का ख़्याल रखा गया है.

जबकि मक्का मस्जिद के निरीक्षक, मैनेजर मोहम्मद अब्दुल मन्नान और सुरक्षा गार्डों का कहना है कि उन्होंने मस्जिद के अंदर शूटिंग का विरोध किया था पर उन्हें एक तरफ़ कर दिया गया.

जब शूटिंग के दौरान मस्जिद में और उसके बाहर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और लोग नारेबाज़ी करने लगे, तो लोगों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.

करीमउल्ला का कहना है कि उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी है. इसमें अनुशंसा की गई है कि मस्जिद के उन कर्मचारियों के प्रति क़दम उठाया जाए जो शूटिंग को रोकने में विफल रहे.

करीमउल्ला ने कहा है कि सानिया ने जो कपड़े पहने थे उसे लेकर कोई आपत्ति नहीं है, ऐतराज़ इस बात को लेकर है कि अधिकारियों की अनुमति के बगैर विज्ञापन की शूटिंग मस्जिद के अंदर हुई.

सानिया ने शूटिंग के समय लाल कमीज़ और जींस पैंट पहनी हुई थी.

जाँच जारी

चारमिनार डिवीज़न के सहायक पुलिस आयुक्त बी रेड्डाना ने बताया कि पुलिस को अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों की ओर से शिकायत मिली है और मामले की जाँच हो रही है.

उन्होंने कहा, "चारमिनार इलाक़े में और इसके आस-पास शूटिंग करने की इजाज़त थी. पर उन्होंने ये नहीं बताया कि क्या मस्जिक के अंदर सानिया की मौजूदगी और वहाँ शूटिंग करना उल्लंघन है या नहीं.

सहायक पुलिस आयुक्त के मुताबिक सानिया मस्जिद के मुख्य परिसर में नहीं गई और आंगन में ही रहीं.सानिया बंगौलर में है और उनसे कोई टिप्पणी नहीं मिली है.

ये दूसरी बार है जब मक्का मस्जिद के अंदर विज्ञापन की शूटिंग को लेकर विवाद हुआ है. एक निजी मोबाइल कंपनी ने यहाँ विज्ञापन की शूटिंग की थी और विरोध के बाद उसे अपना विज्ञापन वापस लेना पड़ा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सानिया की रैंकिंग गिरकर 32 हुई
22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
सानिया मिर्ज़ा जापान ओपन से बाहर
04 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया
सानिया ने हिंगिस को दी पटकनी
08 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
...और सानिया की सहनशक्ति जवाब दे गई
21 नवंबर, 2005 | खेल की दुनिया
सानिया ने बयान से इनकार किया
18 नवंबर, 2005 | खेल की दुनिया
सानिया मिर्ज़ा के लिबास पर उठा सवाल
09 सितंबर, 2005 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>