|
जोकोविच को पुरुष वर्ग का ख़िताब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तीसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पैसिफ़िक लाइफ़ ओपन टेनिस में पुरुषों का सिंगल्स ख़िताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फ़ाइनल में अमरीका के मार्डी फ़िश को 6-2, 5-7 और 6-3 से हराया. इससे पहले महिलाओं के वर्ग में जोकोविच की हमवतन एना इवानोविच ने स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा को हराकर ख़िताब जीता था. मास्टर्स सिरीज़ टेनिस में 20 वर्षीय जोकोविच का ये तीसरा ख़िताब है. मार्डी फ़िश ने सेमी फ़ाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर को मात दी थी. दूसरे सेट में अच्छी वापसी के बावजूद फ़िश जोकोविच का मुक़ाबला नहीं कर पाए. उनके लिए जोकोविच काफ़ी मज़बूत साबित हुए और फ़िश को हार का मुँह देखना पड़ा. इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब अपने नाम करने वाले जोकोविच का ये नौवीं ख़िताबी जीत है. फ़ाइनल में जोकोविच को अमरीकी दर्शकों के बीच ही मैच खेलना पड़ा क्योंकि बड़ी संख्या में सर्बिया समर्थक एना इवानोविच का मैच देख रहे थे. समर्थन लेकिन घरेलू दर्शकों के समर्थन के बीच मैदान में उतरे मार्डी फ़िश को इसका कोई लाभ नहीं मिला. पहले सेट में फ़िश ने वही तरीक़ा अपनाया जो उन्होंने फ़ेडरर के ख़िलाफ़ मैच में अपनाया था, यानी दमदार सर्विस और शक्तिशाली फ़ोरहैंड शॉट.
उनकी इस रणनीति से जोकोविच थोड़े परेशान भी हुए लेकिन मैच पर उन्होंने अपनी पकड़ बनाए रखी. एक समय जोकोविच 3-0 से आगे थे लेकिन फ़िश ने वापसी की और लगातार दो गेम जीते. लेकिन बाक़ी के तीन गेम को अपनी मुट्ठी में करके जोकोविच ने पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया. दूसरे सेट में एक समय जोकोविच 4-2 से बढ़त बनाए हुए थे. लेकिन फ़िश की कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने एक के बाद एक सर्विस ब्रेक करते हुए 7-5 से सेट जीत लिया. लेकिन तीसरे सेट में मार्डी फ़िश अपने खेल का स्तर बनाए नहीं रख पाए और जोकोविच ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए 6-3 से सेट जीतकर ख़िताब अपने नाम किया. | इससे जुड़ी ख़बरें इवानोविच को पैसिफ़िक लाइफ़ का ख़िताब23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया भूपित-नॉलेस ने दुबई ओपन जीता09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया पेस को हटाने पर अड़े महेश भूपति28 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'पेस के ख़िलाफ़ बग़ावत का बिगुल'24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया देश में खेलने से फ़िलहाल तौबा!04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया वीनस से हारीं सानिया मिर्ज़ा19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया हिंगिस पर दो साल की पाबंदी04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और हेना हार्डिन वर्ल्ड चैम्पियन17 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||