|
भूपित-नॉलेस ने दुबई ओपन जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और उनके जोड़ीदार मार्क नॉलेस ने दुबई टेनिस प्रतियोगिता का डबल्स ख़िताब जीत लिया है. चौथी वरीयता प्राप्त भूपति-नॉलेस की जोड़ी ने चेक जोड़ी पावेर विज़नर और मार्टिन डैम को सीधे सेटों में 7-5, 7-6(9-7) से हराया. मैच जीतने में भूपति-नॉलेस को एक घंटे और 48 मिनट का समय लगा. उस समय भूपति सर्विस कर रहे थे. मुक़ाबला काँटे का था और इसका अंदाज़ा स्कोरकार्ड देखकर ही लगाया जा सकता है. पहला सेट भूपति-नॉलेस ने 7-5 से जीता तो दूसरा सेट में मुक़ाबला और भी कड़ा था. काँटे का मुकाबला विज़नर-डैम ने अपने प्रतिद्वंदियों के हर शॉट का बेहतरीन जबाव दिया. भूपति-नॉलेस ने दो मैच प्वाइंट गवाएँ लेकिन अंत में ग़ज़ब की क्षमता दिखाते हुए सेट 7-6( 9-7) से जीत लिया. भूपति और उनके जोड़ीदार के लिए ये दूसरा लगातार खि़ताब है. पिछले हफ़्ते ही मेम्पिस में दोनों ने ख़िताब जीता था. डबल्स में माहिर महेश भूपति का ये 43वां एटीपी टाइटल है. उधर दुबई ओपन का एकल ख़िताब अमरीका के एंडी रॉडिक ने जीता. उन्होंने फ़ाइनल में गैर वरीयता प्राप्त स्पेन के फ़ेलिसिआनो लोपेज़ को 6-7 (8-10), 6-4, 6-2 से हराया. फ़ाइनल तक के अपने सफ़र में रॉडिक ने विश्व के नंबर दो खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल और नोवाक जोकोविच को हराया था. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस को हटाने पर अड़े महेश भूपति28 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'पेस के ख़िलाफ़ बग़ावत का बिगुल'24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया देश में खेलने से फ़िलहाल तौबा!04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया भूपति ने रोजर्स मास्टर्स ख़िताब जीता13 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||