BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 23 मार्च, 2008 को 21:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इवानोविच को पैसिफ़िक लाइफ़ का ख़िताब
एना इवानोविच
शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया की एना इवानोविच ने रूस की स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा को सीधे सेटों में हराकर पैसिफ़िक लाइफ़ ओपन टेनिस प्रतियोगिता जीत ली है.

इवानोविच ने कुज़नेत्सोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी. कैलिफ़ोर्निया के इंडियन वेल्स में हुई इस प्रतियोगिता का फ़ाइनल एक घंटे 21 मिनट तक चला.

पहले सेट में मुक़ाबला काँटे का था लेकिन ऐन मौक़े पर इवानोविच ने संयम दिखाते हुए जीत हासिल की और पहला सेट 6-4 से जीत लिया.

दूसरे सेट में तो इवानोविच ने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा. उन्होंने तीन बार कुज़नेत्सोवा की सर्विस तोड़ी और 6-3 से सेट जीतकर ख़िताब अपने नाम किया.

खेल

इस प्रतियोगिता में कुज़नेत्सोवा को दूसरी वरीयता दी गई थी. ऑस्ट्रेलियाई ओपन की उप विजेता रहीं इवानोविच ने फ़ाइनल में शानदार खेल दिखाया और अपने करियर का छठा ख़िताब जीता.

पिछले 11 महीने में यह उनका चौथा ख़िताब है. 20 वर्षीय इवानोविच और कुज़नेत्सोवा को बीच छह बार मुक़ाबला हो चुका है और इवानोविच पाँच बार विजयी रही हैं.

दूसरी ओर कुज़नेत्सोवा को इस साल ये तीसरा फ़ाइनल था और तीनों बार उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा. 22 वर्षीय कुज़नेत्सोवा वर्ष 2004 में अमरीकी ओपन चैम्पियन रही हैं.

लेकिन पिछले नौ फ़ाइनल में से आठ में उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भूपित-नॉलेस ने दुबई ओपन जीता
09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
पेस को हटाने पर अड़े महेश भूपति
28 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'पेस के ख़िलाफ़ बग़ावत का बिगुल'
24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
देश में खेलने से फ़िलहाल तौबा!
04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>