|
फ़ेडरर और हेना हार्डिन वर्ल्ड चैम्पियन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय टेनिस फ़ेडरेशन (आईटीएफ़) ने स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर और बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन को वर्ष 2007 का वर्ल्ड चैम्पियन घोषित किया है. फ़ेडरर पुरुष वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं तो जस्टिन हेना हार्डिन महिलाओं के वर्ग में शीर्ष पर हैं. इस साल की अंतिम प्रतियोगिताओं में भी दोनों खिलाड़ी ही जीते थे. 26 वर्षीय रोजर फ़ेडरर ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन, विंबलडन और अमरीकी ओपन का ख़िताब जीता और लगातार चौथी बार अंतरराष्ट्रीय टेनिस फ़ेडरेशन की ओर से वर्ल्ड चैम्पियन का पुरस्कार जीता. जस्टिन हेना हार्डिन ने इस साल फ़्रेंच ओपन और अमरीकी ओपन का ख़िताब जीता. उन्हें तीसरी बार ये पुरस्कार मिला है. सम्मान पुरस्कार की घोषणा के बाद फ़ेडरर ने कहा, "लगातार चौथी बार आईटीएफ़ विश्व चैम्पियन का पुरस्कार जीतना सम्मान है. हर साल नई चुनौतियाँ आती हैं. मुझे गर्व है कि मैंने ज़रूरत के समय अपने खेल का स्तर बढ़ाया ही है." फ़ेडरर ने कहा कि इस साल भी तीन ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतना उनके लिए बड़ी संतुष्टि की बात थी. साथ ही उन्होंने रैंकिंग में भी अपना नंबर वन स्थान बनाए रखा. दूसरी ओर 25 वर्षीय जस्टिन हेना हार्डिन लगातार दूसरी बार आईटीएफ़ वर्ल्ड चैम्पियन बनी हैं जबकि 2003 में भी उन्हें एक सम्मान मिला है. हेना हार्डिन ने पुरस्कार जीतने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "ये साल अभी तक के मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ साल रहा है. लेकिन मेरा मानना है कि अभी भी मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है." डबल्स में अमरीकी भाई बॉब और माइक ब्रायन पुरुष वर्ग में और ज़िम्बाब्वे की कारा ब्लैक और अमरीका की लिज़ेल ह्यूबर को महिला वर्ग में वर्ल्ड चैम्पियन चुना गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बोर्ग के बराबर पहुँचे फ़ेडरर08 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया नडाल की हैट्रिक, फ़ेडरर फिर पराजित10 जून, 2007 | खेल की दुनिया नडाल के विजय रथ को फ़ेडरर ने थामा21 मई, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर ने कॉनर्स का रिकॉर्ड तोड़ा26 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर के नाम एक और ग्रैंड स्लैम ख़िताब28 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया जस्टिन हेना ने लगाई ख़िताबी हैट्रिक09 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन चैम्पियन बनीं हेना हार्डिन10 जून, 2006 | खेल की दुनिया हेना हार्डिन बनीं फ़्रेंच ओपन चैंपियन04 जून, 2005 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||