|
जस्टिन हेना ने लगाई ख़िताबी हैट्रिक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेल्जियम की जस्टिन हेना ने सर्बिया की एना इवानोविच को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराकर लगातार तीसरी बार फ़्रेंच ओपन टेनिस का ख़िताब अपने नाम कर दिया. पहले सेट के पहले गेम में ही इवानोविच ने हेना की सर्विस ब्रेक करके शानदार शुरुआत की. जबकि अपने ख़िताब की रक्षा के लिए उतरीं हेना हार्डिन के लिए इससे ख़राब शुरुआत क्या हो सकती थी. पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फ़ाइनल में पहुँची इवानोविच ने बेहतरीन शुरुआत तो कर दी लेकिन अंज़ाम के बारे में शायद उन्होंने सोचा ना होगा. टेनिस के कोर्ट पर इतनी शानदार वापसी लंबे समय बाद देखने को मिली. हेना ने क्या वापसी की. ऐसी वापसी कि पहले गेम के बाद इवानोविच को एक गेम जीतने के लिए तरसना पड़ा. हैट्रिक हेना ने ज़बरदस्त ग्राउंड स्ट्रोक लगाए और इवानोविच ग्राउंड पर दौड़ती रही लेकिन प्वाइंट बटोरती रहीं हेना. पहला गेम हारने के बाद हेना हार्डिन ने बाद के सभी छह गेम में जीत हासिल की और सेट 6-1 से जीत लिया.
पहला सेट हारने के बाद सेमी फ़ाइनल में शरापोवा को चित्त करने वाली इवानोविच के हौसले पूरी तरह पस्त हो चुके थे. जबकि हेना हार्डिन अपनी चिर-परिचित शैली में शांत मगर आक्रमक खेल खेलती रहीं. दूसरे सेट में स्कोर रहा 6-2 का और जब अपनी सर्विस पर हेना ने विजयी शॉट लगाया तो सारा स्टेडियम तालियों से गूँज उठा. हेना ने ख़ुशी में अपना रैकेट हवा में उछाला और घुटनों के बल बैठकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. | इससे जुड़ी ख़बरें फिर नडाल और फ़ेडरर आमने-सामने08 जून, 2007 | खेल की दुनिया इवानोविच और हेना-हार्डिन फ़ाइनल में07 जून, 2007 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में हारे भूपति-स्टिएपानेक07 जून, 2007 | खेल की दुनिया नडाल ने मोया को धूल चटाई06 जून, 2007 | खेल की दुनिया हेनिन, शरापोवा पहुँची सेमीफ़ाइनल में05 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर क्वार्टर फ़ाइनल में, सानिया हारीं03 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन में भूपति जीते, पेस हारे02 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||