|
फिर नडाल और फ़ेडरर आमने-सामने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रेंच ओपन के फ़ाइनल में एक बार फिर आमने-सामने होंगे रफ़ाएल नडाल और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर. रोजर फ़ेडरर ने अभी तक फ़्रेंच ओपन नहीं जीता है. जबकि नडाल तीसरी बार ख़िताब के लिए मैदान में उतरेंगे. फ़्रेंच ओपन के पहले सेमीफ़ाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने रूस के निकोलाय डेविडेन्को को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने डेविडेन्को को सीधे सेटों में 7-5, 7-6 (7-5) और 7-6 (9-7) से हराया. उधर दूसरे सेमीफ़ाइन मैच में राफ़ेल नडाल ने नोवाक जोकोविच को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया है. स्पेन के 21 वर्षीय नडाल ने सर्बिया के 20 वर्षीय जोकोविच को 7-5, 6-4, 6-2 से हराया. क्ले कोर्ट के बादशाह कहे जाने वाले नडाल अब रविवार को दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी फ़ेडरर से भिड़ेंगे. जहाँ नडाल फ़्रेंच ओपन में अपनी हैट्रिक बनाने की कोशिश करेंगे वहीं फ़ेडरर की कोशिश होगी कि वे किसी तरह फ़्रेंच ओपन का ख़िताब हासिल कर लें.
सिर्फ़ यही एक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट हैं जिसमें फ़ेडरर जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो सके हैं. हालांकि फ़ाइनल में पहुँचने के साथ ही रोजर फ़ेडरर दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो लगातार आठ ग्रैंड स्लैम मुक़ाबले के फ़ाइनल में पहुँचे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जैक क्रॉफ़ोर्ड के 1930 में बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा. फ़ेडरर ने भले ही ये मैच सीधे सेटों में जीता लेकिन वे इस मैच के दौरान अच्छे फ़ॉर्म में नहीं दिखे. डेविडेन्को के पास इस मैच में बढ़त बनाने और बराबरी करने के कई मौक़े थे. लेकिन उन्होंने उसे गँवा दिया. जबकि दूसरी ओर फ़ेडरर को अपने अनुभव और डेविडेन्को की ग़लतियों का फ़ायदा मिला. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला सेट संघर्षपूर्ण रहा. लेकिन फ़ेडरर ने सही समय पर डेविडेन्को की सर्विस ब्रेक करके पहला सेट 7-5 से जीतने में सफलता हासिल कर ली. दूसरे सेट में भी कमोबेश यही स्थिति रही. अंतर ये रहा कि ये सेट टाई ब्रेकर में गया. मौक़ा गँवाया टाई ब्रेकर में भी फ़ेडरर की जीत आसान नहीं रही. उन्होंने 7-5 से टाई ब्रेकर में जीत हासिल करके 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. तीसरा सेट में डेविडेन्को मैच में वापसी कर सकते थे. लेकिन उन्होंने यह सुनहरा मौक़ा गँवा दिया. तीसरे सेट में एक समय डेविडेन्को 5-2 से आगे थे. लेकिन फ़ेडरर ने क्या वापसी की और सेट फिर से टाई ब्रेकर में गया. फिर टाई ब्रेकर में भी काँटे की टक्कर हुई लेकिन आख़िरकार 9-7 से जीते फ़ेडरर. लेकिन मैच के बाद फ़ेडरर ने यह स्वीकार किया कि कोई भी जीत सकता था. फ़ेडरर ने कहा कि वे तीनों सेट हार सकते थे लेकिन वे जीते और फ़ाइनल में जगह बनाई. इस जीत के साथ फ़ेडरर ने फ़ाइनल में जगह बनाई इस आस के साथ कि वे शायद इस बार फ़्रेंच ओपन का ख़िताब जीत पाए. अपने करियर में कई उपलब्धियाँ हासिल करने वाले फ़ेडरर सिर्फ़ फ़्रेंच ओपन का ख़िताब नहीं जीत पाए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इवानोविच और हेना-हार्डिन फ़ाइनल में07 जून, 2007 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में हारे भूपति-स्टिएपानेक07 जून, 2007 | खेल की दुनिया नडाल ने मोया को धूल चटाई06 जून, 2007 | खेल की दुनिया नडाल भी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे04 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर क्वार्टर फ़ाइनल में, सानिया हारीं03 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन में भूपति जीते, पेस हारे02 जून, 2007 | खेल की दुनिया भूपति-स्टिएपानेक की जोड़ी दूसरे दौर में01 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन से बाहर हुईं सानिया मिर्ज़ा31 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||