BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 फ़रवरी, 2007 को 12:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ेडरर ने कॉनर्स का रिकॉर्ड तोड़ा
फ़ेडरर
फ़ेडरर पहली बार चार फ़रवरी 2004 को नबंर वन खिलाड़ी बने थे
टेनिस खिलाड़ी रॉजर फ़ेडरर ने सबसे लंबे समय तक लगातार विश्व नंबर एक रहने का जिमी कॉनर्स का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

25 वर्षीय फ़ेडरर लगातार 161 हफ़्तों तक नंबर एक पर बने रहने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फ़ेडरर ने कहा, "मुझे काफ़ी समय से इस दिन का इंतज़ार था और मैं बहुत उत्साहित हूँ. अब तक मैने जितने रिकॉर्ड तोड़े हैं, उनमें से ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड है."

चार हफ़्तों के आराम के बाद फ़ेडरर इस हफ़्ते दुबई ओपन मे खेलेंगे.

फ़ेडरर पहली बार नंबर वन चार फ़रवरी 2004 को बने थे. वे अपने प्रतियोगतियों से इतना आगे हैं कि आने वाले कई हफ़्तों तक फ़ेडरर का टॉप पर रहना लगभग तय है.

जिमी कॉनर्स का रिकॉर्ड

फ़ाइल चित्र
जिमी कॉनर्स के कुल 109 ख़िताब जीते हैं

जिमी कॉनर्स जुलाई 1974 और अगस्त 1977 के बीच नंबर एक खिलाड़ी रहे थे.

फ़ेडरर ने जिमी कॉनर्स के बारे में कहा," सबसे ज़्यादा ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड अभी भी जिमी कॉनर्स( 109) के नाम है और मुझे नहीं लगता कि उसे तोड़ा जा सकता है."

फ़ेडरर का कहना था, "मौजूदा दौर के कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं- हेविट, नडाल.. पर क्या आप सोच सकते हैं कि वे 40 की उम्र में भी खेल रहे होंगे. ये लगभग असंभव है. पर कॉनर्स ने ये कर दिखाया.|"

अपने प्रदर्शन के बारे में फ़ेडरर ने कहा, "पहले ऐसा होता था कि कभी तो मैं बहुत अच्छा खेलता था और कभी ख़राब. इस पक्ष को मैं सुधार पाया हूँ. फ़िटनेस को लेकर भी मुझे दिक्कत होती थी. मैं सोचता था कि पाँच सेट न खेलने पड़े पर अब ऐसा नहीं है. "

रॉजर फ़ेडरर ने अब तक कुल 46 ख़िताब जीते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>