|
सानिया मिर्ज़ा क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा 'पैसेफ़िक लाइफ़ ओपन' के सिंग्ल्स और डबल्स मुक़ाबले में क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई है. उन्होंने नौवीं वरीयता प्राप्त इसराइल की खिलाड़ी शहार पीर को हराया. सानिया पहले सेट में शहार पीर से 6-7 से हार गई थी लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने कड़ी चुनौती देते हुए पीर को 7-5 से हराया. उसके बाद पीर को मैच में वापस आने का मौक़ा सानिया ने नहीं दिया. तीसरे और निर्णायक सेट में सानिया ने 6-3 से जीत हासिल की और अगले दौर में जगह बनाई. अब क्वार्टर फ़ाइनल में सानिया का मुक़ाबला डेनिएला हंतुकोवा से होगा. इस बीच सानिया और अमरीका की बेथनी मैटेक 'पेसेफ़िक लाइफ़ ओपन' के डबल्स मुक़ाबले के क्वार्टर फ़ाइनल में भी पहुँच गई हैं. उन्होंने डबल्स मुक़ाबले में पॉश्चेक और रॉदिओनोवा को 6-2, 4-6 और 10-7 से हराया. उधर आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन मारिया शारापोवा और स्विट्ज़रलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने सीधे सेट में अपनी जीत हासिल की. शारापोवा ने ग्रीस की येलेना दालिनीदोऊ को 7-5, 6-3 से हराया. लेकिन अमरीका के एंडी रॉडिक को हार का मुँह देखना पड़ा. उन्हें जर्मनी के टॉमी हास ने 6-4, 6-4 से हराया. | इससे जुड़ी ख़बरें टाइम के मुखपृष्ठ पर सानिया मिर्ज़ा03 अक्तूबर, 2005 | खेल की दुनिया सानिया सिंगल्स और डबल्स के फ़ाइनल में29 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया भूपति जीते, सानिया और बोपन्ना हारे21 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया एक मुलाक़ात: सानिया मिर्ज़ा के साथ10 जून, 2007 | खेल की दुनिया नवरातिलोवा ने कहा, सानिया चमकेंगी06 फ़रवरी, 2005 | खेल की दुनिया वीनस के आगे टिक नहीं पाई सानिया05 जनवरी, 2006 | खेल की दुनिया रॉडिक भी क्वार्टर-फ़ाइनल में04 सितंबर, 2003 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||