BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 जून, 2008 को 11:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेस-भूपति ओलंपिक में साथ खेलेंगे
लिएंडर पेस और महेश भूपति
लिएंडर पेस और महेश भूपति ने मिलकर डबल्स के कई ख़िताब जीते हैं
अगस्त में होने वाले बीजिंग ओलंपिक में भारत से पदक की उम्मीद रखने वालों की लिए अच्छी ख़बर है. कई महीनों से चल रही तनातनी के बाद आख़िरकर लिएंडर पेस और महेश भूपति ओलंपिक में साथ-साथ खेलने पर राज़ी हो गए हैं.

ओलंपिक की तैयारी के लिए दोनों कई प्रतियोगितायों में भी खेंलेगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक रणबीर चौहान ने बताया, "एआईटीए सचिव अनिल खन्ना ने दोनों के साथ बैठक की थी और वे इस बात के लिए तैयार हो गए हैं कि ओलंपिक में पदक जीतने के लिए साथ-साथ खेंले."

महेश भूपति और लिएंडर पेस फ्रेंच ओपन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस में हैं. अनिल खन्ना ने दोनों से वहीं मुलाकात की.

कभी इंडियन एक्सप्रेस के नाम से मशहूर महेश भूपति और लिएंडर पेस के रिश्ते कुछ समय से अच्छे नहीं रहे हैं. भूपित ने तो एआईटीए से शिकायत तक की थी कि ओलंपिक की तैयारी में पेस सहयोग नहीं दे रहे.

भूपति ने अनुरोध किया था कि उन्हें रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाने की अनुमति दी जाए.

इंडियन एक्सप्रेस

 एआईटीए सचिव अनिल खन्ना ने दोनों के साथ बैठक की थी और वे इस बात के लिए तैयार हो गए हैं कि ओलंपिक में पदक जीतने के लिए साथ-साथ खेंले
रणबीर चौहान

हाल ही में डेविस कप से पहले भूपति ने कहा था कि पेस के कप्तान रहते वे और अन्य खिलाड़ी जापान के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेलेंगे.

रोहन बोपन्ना और प्रकाश अमृतराज ने अखिल भारतीय टेनिस एसोसिएशन को पत्र लिखकर पेस को कप्तान पद से हटाने की मांग की थी.

महेश भूपति ने भी इन खिलाड़ियों का खुल कर समर्थन किया था.
लेकिन लिएंडर पेस ने भूपति के बयानों को बचकाना कहा था. तब से आशंका जताई जा रही थी कि भूपति और पेस ओलंपिक में साथ-सथ खेलेंगे या नहीं.

पूर्व में जब पेस और भूपति डबल्स में साथ-साथ खेलते थे तो ये जोड़ी विश्व की सबसे बेहतरीन डबल्स जोड़ियों में से एक थी.

वर्ष 1999 में दोनों ने विंबल्डन और फ़्रेंच ओपन का पुरुषों का डबल्स ख़िताब जीता. 2001 में फ़्रेंच ओपन में डबल्स ख़िताब पर फिर क़ब्ज़ा किया. वर्ष 2002 में दोनों ने यूएस ओपन का डबल्स ख़िताब भी जीता.

वर्ष 1999 में दोनों खिलाड़ी पुरुष डबल्स रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुँच गए थे.

पेसपेस डबल्स से बाहर
लिएंडर पेस- लुकास लोही फ़्रेंच ओपन के पुरुषों के डबल्स के मुक़ाबले से बाहर.
महेश भूपतिभूपति की आपत्ति
कभी पेस के जोड़ीदार रहे भूपति अब उनकी कप्तानी में नहीं खेलना चाहते.
लिएंडर पेस'महेश संग जोड़ी नहीं'
लिएंडर पेस ने महेश भूपति के साथ जोड़ी बनाने की संभावनाओं को नकारा.
महेश भूपति'कोई दुख नहीं'
महेश भूपति को पेस के साथ जोड़ी टूट जाने का कोई दुख नहीं हैं.
लिएंडर पेस'फ़ेडरर सबसे बेहतर'
पेस रोज़र फ़ेडरर को टेनिस इतिहास का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मानते हैं.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>