|
पेस-भूपति ओलंपिक में साथ खेलेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगस्त में होने वाले बीजिंग ओलंपिक में भारत से पदक की उम्मीद रखने वालों की लिए अच्छी ख़बर है. कई महीनों से चल रही तनातनी के बाद आख़िरकर लिएंडर पेस और महेश भूपति ओलंपिक में साथ-साथ खेलने पर राज़ी हो गए हैं. ओलंपिक की तैयारी के लिए दोनों कई प्रतियोगितायों में भी खेंलेगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक रणबीर चौहान ने बताया, "एआईटीए सचिव अनिल खन्ना ने दोनों के साथ बैठक की थी और वे इस बात के लिए तैयार हो गए हैं कि ओलंपिक में पदक जीतने के लिए साथ-साथ खेंले." महेश भूपति और लिएंडर पेस फ्रेंच ओपन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस में हैं. अनिल खन्ना ने दोनों से वहीं मुलाकात की. कभी इंडियन एक्सप्रेस के नाम से मशहूर महेश भूपति और लिएंडर पेस के रिश्ते कुछ समय से अच्छे नहीं रहे हैं. भूपित ने तो एआईटीए से शिकायत तक की थी कि ओलंपिक की तैयारी में पेस सहयोग नहीं दे रहे. भूपति ने अनुरोध किया था कि उन्हें रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाने की अनुमति दी जाए. इंडियन एक्सप्रेस हाल ही में डेविस कप से पहले भूपति ने कहा था कि पेस के कप्तान रहते वे और अन्य खिलाड़ी जापान के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेलेंगे. रोहन बोपन्ना और प्रकाश अमृतराज ने अखिल भारतीय टेनिस एसोसिएशन को पत्र लिखकर पेस को कप्तान पद से हटाने की मांग की थी. महेश भूपति ने भी इन खिलाड़ियों का खुल कर समर्थन किया था. पूर्व में जब पेस और भूपति डबल्स में साथ-साथ खेलते थे तो ये जोड़ी विश्व की सबसे बेहतरीन डबल्स जोड़ियों में से एक थी. वर्ष 1999 में दोनों ने विंबल्डन और फ़्रेंच ओपन का पुरुषों का डबल्स ख़िताब जीता. 2001 में फ़्रेंच ओपन में डबल्स ख़िताब पर फिर क़ब्ज़ा किया. वर्ष 2002 में दोनों ने यूएस ओपन का डबल्स ख़िताब भी जीता. वर्ष 1999 में दोनों खिलाड़ी पुरुष डबल्स रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुँच गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||