|
फ़्रेच ओपन के डबल्स में पेस हारे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लुकास लोही की जोड़ी फ़्रेंच ओपन के पुरुषों के डबल्स के मुक़ाबले से बाहर हो गई है. उन्हें प्री क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में उरग्वे के पाब्लो क्युबेस और पेरू के लुइस हार्ना की जोड़ी ने 4-6 और 4-6 से हराया. नौवीं वरीयता प्राप्त लिएंडर पेस और लुकास लोही की जोड़ी 64 मिनट तक हुए इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाई. पेस और लोही के गैर वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंदियों को पूरे मैच के दैरान ग्यारह मैच प्वाइंट मिले. उनमें से तीन को वह अंकों में बदलने में सफल रहे. आठ मैच प्वाइंट बचाने के बाद भी पेस और लोही की जोड़ी इस मैच को नहीं बचा सकी. क्वार्टर फ़ाइनल में क्युबेस और लुइस हार्ना का मुक़ाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी बॉब और माइक ब्रायन भाइयों से होगा. ख़त्म हुई आस लिएंडर पेस की इस हार के बाद फ़्रेच ओपन के डबल्स मुक़ाबलों से भारतीय चुनैती समाप्त हो गई है. बाहामास के मार्क नोवेल्स के साथ जोड़ी बनाने वाले भारत के महेश भूपति और पाकिस्तान के आसिम क़ुरैशी के साथ जोड़ी बनाने वाले रोहन बोपन्ना पहले ही इस प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं. लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने 1999 और 2001 में इस प्रतियोगिता के डबल्स मुक़ाबले जीते थे. इस बीच भारत के ही यूकी बामरी को लड़कों के सिंगल मुक़ाबले में फ़्रांस के गुलीयूमी रफ़िन ने 2-6 और 1-6 से तगड़ी मात दी. बामरी ने 62 मीनट के इस मैच में अपने प्रतिद्वंदी के ख़िलाफ़ हर क्षेत्र में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर और जोकोविच दूसरे दौर में26 मई, 2008 | खेल की दुनिया 'पेस के ख़िलाफ़ बग़ावत का बिगुल'24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया पेस को हटाने पर अड़े महेश भूपति28 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया डेविस कप में भारत की शानदार जीत12 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक को लेकर पेस-भूपति में ठनी22 मई, 2008 | खेल की दुनिया लिएंडर पेस फ़्रेंच ओपन के तीसरे दौर में31 मई, 2008 | खेल की दुनिया फ़्रेच ओपन के डबल्स में पेस हारे01 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||