|
फ़ेडरर और जोकोविच दूसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुरुष टेनिस में नंबर एक खिलाड़ी रॉजर फ़ेडरर ने फ़्रेंच ओपन की शुरुआत जीत से की है. नंबर तीन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भी दूसरे दौर में पहुँच गए हैं. फ़ेडरर ने पहले दौर के अपने मैच में अमरीका के सैम क्वैरे को 6-4, 6-4, 6-3 से हराया. फ़ेडरर ने अब तक एक बार भी फ़्रेंच ओपन का ख़िताब नहीं जीता है. उधर तीसरी वरियता प्राप्त नोवाक जोकोविच को जर्मनी के डेनिस ग्रेमेलमायर से कड़ी चुनौती मिली. नोवाक पहला सेट हार गए और तीसरे सेट में भी उन्होंने 5-1 की बढ़त गवां दी थी लेकिन अंत में 4-6, 6-3, 7-5, 6-2 से जीत गए. ब्रिटेन के एंडी मरी को भी अपना मैच जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने फ़्रांस के जॉनथन आईसेरिक को 6-2, 1-6, 4-6, 6-0, 6-2 से हराया. तीन बार फ्रेंच ओपन चैंपियन रह चुके गुस्तावो कुएर्तन सीधे सेटों में पॉल ऑनरी से हार गए. वहीं 17वीं वरीयता प्राप्त मार्को ब़गदातिस को इटली के सिमोन बोलेली ने 6-2, 6-4, 6-2 ने मात दी. महिला वर्ग
महिलाओं के वर्ग में तीसरी वरियता प्राप्त सर्बिया की एना इवानोविच ने दूसरे दौर में जगह बना ली है. उन्होंने पहले दौर में मोनिका निकुलेस्कु को 7-6 (7-3), 6-2 से हराया. इवानोविच पिछली बार फ़्रेंच ओपन के सेमीफ़ाइनल में पहुँची थीं. 2002 की फ्रेंच ओपन चैंपियन सरीना विलियम्स ने अपने ही देश की ऐशली हार्कलेरोड को 6-2, 6-1 से शिकस्त दी. 10वीं वरियता प्राप्त पैटी श्निडर भी दूसरे दौर में पहुँच गई हैं. महिला वर्ग में फ़्रेंच ओपन से बाहर होने वाली पहली बड़ी खिलाड़ी बनी निकोल वैदीसोवा. 15वीं वरीयता प्राप्त निकोल वैदीसोवा को इवेटा बेनेसोवा ने 7-6 (7-2), 6-1 से हराया. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||