|
लिएंडर पेस फ़्रेंच ओपन के तीसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लुकास लोही की जोड़ी फ़्रेंच ओपन के डबल्स मुक़ाबलों में तीसरे दौर में पहुँच गई है. विलियम्स बहनें बाहर हो गई हैं. पेस और लोही की नौवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अर्जेंटीना के जोस एकासूसो और सेबेस्टियन प्रोटो को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया. रोलाँ गैरो की लाल बजरी पर लगातार चार ख़िताब जीत ब्योन बोर्ग की बराबरी करने का सपना संजोए रफ़ाएल नडाल अंतिम सोलह में पहुँच गए हैं. मौजूदा चैंपियन नडाल ने फिनलैंड के जेराको नेमीनेन को 6-1, 6-3, 6-1 से हराया लेकिन एक समय लग रहा था कि उन्हें बारिश की वजह से लगातार चार दिन तक खेलते रहने की कीमत चुकानी पड़ सकती है. रोलां गैरो पर सभी 24 मैच जीतने वाले दूसरे वरीय नडाल को अपनी ही तरह बाएं हाथ से खेलने वाले नेमीनेन के ख़िलाफ़ पहले दो सेट जीतने के बाद लंबे समय तक चिकित्सा लेनी पड़ी और बाद में वह दाएं पाँव पर पट्टी बांधकर कोर्ट पर उतरे. चोट के बावजूद नडाल ने तीसरे सेट में लगातार दो ब्रेक प्वाइंट लेकर दो घंटे से भी कम समय में जीत दर्ज की. उन्हें अब हमवतन स्पेनिश फ़र्नाडो वर्डास्को और रूसी मिखाइल यूझनी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना होगा. विलियम्स बहनों की छुट्टी महिला वर्ग में अमरीका की सेरेना और वीनस विलियम्स अपने-अपने मैच गँवा कर टूर्नामेंट के एकल मुक़ाबलों से बाहर हो गईं.
सेरेना विलियम्स तीसरे दौर में कैटरीना सर्बोतनिक से 6-4, 6-4 से पराजित हो गई जबकि वीनस को इतालवी फ्लैविया पेनेटा ने पराजित किया. शीर्ष वरीयता प्राप्त मारिया शारापोवा को लगातार दूसरे मैच में तीन सेट तक पसीना बहाना पड़ा. उन्होंने अमेरिका की बेथेली माटेक को 6-2, 3-6, 6-2 से हराया. शारापोवा के अलावा रूस की वेरा ज़्वोनरेवा और नादिया पेत्रोवा भी तीसरे दौर में पहुंच गई है. ज़्वोनरेवा ने फ़्रांस की स्टीफ़ेनी कोहेन लोरो को 6-2, 6-4 से जबकि पेत्रोवा ने हमवतन अलिया क्लेबनोवा को 6-3, 6-3 से पराजित किया. | इससे जुड़ी ख़बरें बोपन्ना और क़ुरैशी की जोड़ी बाहर30 मई, 2008 | खेल की दुनिया नडाल और शरापोवा दूसरे दौर में28 मई, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और जोकोविच दूसरे दौर में26 मई, 2008 | खेल की दुनिया जस्टिन हेना ने लगाई ख़िताबी हैट्रिक09 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||