|
नडाल और शरापोवा दूसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ने फ़्रेंच ओपन अभियान की शुरुआत जीत से करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया है. पेरिस में बारिश के कारण नडाल को अपने मैच के लिए तीन दिन इंतज़ार करना पड़ा. उन्होंने ब्राज़ील के थॉमज़ बेलुची को 7-5, 6-3, 6-1 से हराया. उधर तीसरी वरियता प्राप्त नोवाक जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने स्पने के माइगुएल एंजेल को 6-1, 6-1, 6-3 से हराया. उन्होंने मैच जीतने में केवल 80 मिनट लिए. छह हफ़्ते बाद कोर्ट पर लौटे पूर्व नंबर एक खिलाड़ी लेटन हेविट ने पहले दौर के मैच में फ़्रांस के निकोलस माहुत को 6-4, 6-2, 6-4 से मात दी. रूस के मरात साफ़िन ने भी अपने पहले राउंड का मैच जीत लिया है. अगले दौर में उनकी भिडंत अपने ही देश के चौथी वरियता प्राप्त निकोलई डेवेडेंको से होगी. महिलाओं के वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी मारिया शरापोवा प्रतियोगिता से बाहर होते-होते बचीं. शरापोवा ने कड़े मुकाबले में रूस की इवजीनिया रॉडिना को 6-1, 3-6, 8-6 से हराया. शरापोवा ने मैच के बाद माना कि वो खुशकिस्मत रहीं कि मैच जीत गई. रूस की ही एलेना देमेन्तिएवा ने पहले दौर में वेरा दुशिनेवा को 6-7(6), 6-0, 6-2 से मात दी. सर्बिया की एना इवानोविच ने चेक गणराज्य की लूसी सफ़ारोवा को 6-1, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर और जोकोविच दूसरे दौर में26 मई, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक को लेकर पेस-भूपति में ठनी22 मई, 2008 | खेल की दुनिया जोकोविच को पुरुष वर्ग का ख़िताब24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया नडाल यूएस ओपन से बाहर हुए05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया जस्टिन हेना ने लगाई ख़िताबी हैट्रिक09 जून, 2007 | खेल की दुनिया नडाल ने मोया को धूल चटाई06 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||