BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 मई, 2008 को 02:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बोपन्ना और क़ुरैशी की जोड़ी बाहर
नडाल
नडाल लगातार तीन बार फ़्रेंच ओपन जीत चुके हैं
भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक़ क़ुरैशी की जोड़ी फ़्रेंच ओपन के डबल्स मुक़ाबले से बाहर हो गई है. नडाल और फ़ेडरर तीसरे दौर में पहुँच गए हैं.

पहला दौर की बाधा पार करने के बाद बोपन्ना और क़ुरैशी दूसरे दौर में अमरीकी ब्रायन बंधुओं के आगे कहीं नहीं टिक सके.

माइक और बॉब ब्रायन की शीर्ष रैंकिंग प्राप्त जोड़ी ने उन्हें 6-1, 6-4 से हरा दिया.

वहीं मौजूदा चैंपियन रफ़ायल और शीर्ष रैंकिंग प्राप्त रोजर फ़ेडरर फ़्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुँच गए हैं. पूर्व नंबर वन एमिली मॉरेस्मो टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

फ़ेडरर ने दूसरे दौर में क्ले कोर्ट के माहिर अल्बर्ट मोंटानेस के ख़िलाफ़ ख़राब शुरुआत की और पहला सेट हार गए लेकिन बाद में ज़बर्दस्त वापसी करते हुए उन्होंने जीत हासिल कर ली.

उन्होंने 6-7, 6-1, 6-0, 6-4 से जीत हासिल की.

वहीं रोला गैरों की लाल बजरी पर तीन बार चैंपियन का तगमा हासिल कर चुके रफ़ायल नडाल के साथ भी यही हुआ.

वो भी पहले सेट में पिछड़ गए लेकिन उसके बाद अपने प्रतिद्वंद्वी निकोलस डेविल्डर को 6-4, 6-0, 6-1 से मात दी.

चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहीं पूर्व नंबर वन एमिली मॉरेस्मो दूसरे दौर में कार्ला सुआरेज़ नवार्रो के हाथों 6-3, 6-4 से सीधे सेटों में हार गईं.

फ़ेडरर की चुनौती

रोजर फ़ेडरर ने स्वीकार किया कि फ़्रेंच ओपन में अपने आपको ढालने में उन्हें थोड़ा समय लग रहा है.

रोजर फ़ेडरर ने शुरुआती झटके से उबरते हुए जीत हासिल की

दूसरे दौर में मोंटानेस के ख़िलाफ़ भी ऐसा ही हुआ. मैच शुरु होते ही बारिश होने लगी जिससे उन्हें परेशानी हुई.

उनका कहना था, "बारिश में दस गेम खेलना कोई आसान नहीं है. मोंटानेस अच्छा खेले लेकिन मैंने सही समय पर वापसी की."

रूस के निकोलाई डेविडेंको ने हमवतन मरात साफ़िन को सीधे सेटों में पराजित कर दिया.

अन्य मुक़ाबलों में डेविड फ़ेडरर, लेटन हेविट और स्तानिस्लास वॉवरिंका ने अपने-अपने मैच जीत लिए.

जबकि जेम्स ब्लैक और नलबंडियन को हार का सामना करना पड़ा.

इससे जुड़ी ख़बरें
नडाल और शरापोवा दूसरे दौर में
28 मई, 2008 | खेल की दुनिया
जोकोविच को पुरुष वर्ग का ख़िताब
24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
नडाल यूएस ओपन से बाहर हुए
05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>