|
बोपन्ना और क़ुरैशी की जोड़ी बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक़ क़ुरैशी की जोड़ी फ़्रेंच ओपन के डबल्स मुक़ाबले से बाहर हो गई है. नडाल और फ़ेडरर तीसरे दौर में पहुँच गए हैं. पहला दौर की बाधा पार करने के बाद बोपन्ना और क़ुरैशी दूसरे दौर में अमरीकी ब्रायन बंधुओं के आगे कहीं नहीं टिक सके. माइक और बॉब ब्रायन की शीर्ष रैंकिंग प्राप्त जोड़ी ने उन्हें 6-1, 6-4 से हरा दिया. वहीं मौजूदा चैंपियन रफ़ायल और शीर्ष रैंकिंग प्राप्त रोजर फ़ेडरर फ़्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुँच गए हैं. पूर्व नंबर वन एमिली मॉरेस्मो टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. फ़ेडरर ने दूसरे दौर में क्ले कोर्ट के माहिर अल्बर्ट मोंटानेस के ख़िलाफ़ ख़राब शुरुआत की और पहला सेट हार गए लेकिन बाद में ज़बर्दस्त वापसी करते हुए उन्होंने जीत हासिल कर ली. उन्होंने 6-7, 6-1, 6-0, 6-4 से जीत हासिल की. वहीं रोला गैरों की लाल बजरी पर तीन बार चैंपियन का तगमा हासिल कर चुके रफ़ायल नडाल के साथ भी यही हुआ. वो भी पहले सेट में पिछड़ गए लेकिन उसके बाद अपने प्रतिद्वंद्वी निकोलस डेविल्डर को 6-4, 6-0, 6-1 से मात दी. चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहीं पूर्व नंबर वन एमिली मॉरेस्मो दूसरे दौर में कार्ला सुआरेज़ नवार्रो के हाथों 6-3, 6-4 से सीधे सेटों में हार गईं. फ़ेडरर की चुनौती रोजर फ़ेडरर ने स्वीकार किया कि फ़्रेंच ओपन में अपने आपको ढालने में उन्हें थोड़ा समय लग रहा है.
दूसरे दौर में मोंटानेस के ख़िलाफ़ भी ऐसा ही हुआ. मैच शुरु होते ही बारिश होने लगी जिससे उन्हें परेशानी हुई. उनका कहना था, "बारिश में दस गेम खेलना कोई आसान नहीं है. मोंटानेस अच्छा खेले लेकिन मैंने सही समय पर वापसी की." रूस के निकोलाई डेविडेंको ने हमवतन मरात साफ़िन को सीधे सेटों में पराजित कर दिया. अन्य मुक़ाबलों में डेविड फ़ेडरर, लेटन हेविट और स्तानिस्लास वॉवरिंका ने अपने-अपने मैच जीत लिए. जबकि जेम्स ब्लैक और नलबंडियन को हार का सामना करना पड़ा. | इससे जुड़ी ख़बरें नडाल और शरापोवा दूसरे दौर में28 मई, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और जोकोविच दूसरे दौर में26 मई, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक को लेकर पेस-भूपति में ठनी22 मई, 2008 | खेल की दुनिया जोकोविच को पुरुष वर्ग का ख़िताब24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया नडाल यूएस ओपन से बाहर हुए05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया जस्टिन हेना ने लगाई ख़िताबी हैट्रिक09 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||