|
पेस और डैम सेमी फ़ाइनल में हारे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता से बाहर हो गई है. सेमी फ़ाइनल में उन्हें शीर्ष वरीयता प्राप्त अमरीका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन की जोड़ी ने हरा दिया. बॉब और माइक ब्रायन ने चौथी वरीयता प्राप्त लिएंडर पेस और मार्टिन डैम की जोड़ी को तीन सेटों तक चले मैच में 3-6, 6-0 और 10-7 से मात दी. लिएंडर पेस और मार्टिन डैम की जोड़ी ने सेमी फ़ाइनल में शानदार शुरुआत की. इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पहले सेट में शीर्ष जोड़ी को पानी पिला दिया. उन्होंने सर्विस भी ब्रेक की और संतुलन भी बनाए रखा. नतीजा पहले सेट वे 6-3 से जीतने में सफल रहे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि दूसरे सेट में तस्वीर बिल्कुल ही बदलने वाली है. गड़बड़ी दूसरे सेट में बॉब और माइक ब्रायन ने पलटवार किया. पेस और डैम सर्विस ब्रेक की तो छोड़िए अपनी सर्विस भी नहीं बचा पाए. स्कोर था 6-0. यानी चोट खाए बॉब और माइक ब्रायन ने ना सिर्फ़ दूसरा सेट जीता बल्कि पेस और डैम को एक गेम भी जीतने नहीं दिया. इससे पेस और डैम का मनोबल तो टूटना ही था. पेस और डैम ने तीसरे और निर्णायक सेट में अच्छा खेल तो दिखाया लेकिन वे इतना अच्छा नहीं खेल पाया कि मैच बचा सकते. तीसरा सेट चुनौतीपूर्ण रहा और मुक़ाबला भी अच्छा रहा. लेकिन 10-7 से सेट जीतकर ब्रायन बंधुओं ने फ़ाइनल में जगह बनाई. फ़ाइनल में बॉब और माइक ब्रायन का मुक़ाबला इसराइल के जोनाथन इलरिच और एंडी राम की जोड़ी से होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें महेश के साथ चलेगी जोड़ी: सानिया07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया महेश के साथ अब जोड़ी नहीं: लिएंडर 07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया साथ-साथ हैं सानिया और भूपति04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने दी सचिन को बधाई30 जून, 2007 | खेल की दुनिया 'भारत में पेशेवर टेनिस प्रशिक्षण की कमी'29 जून, 2007 | खेल की दुनिया पेस-डैम की जोड़ी दूसरे दौर में पहुँची31 मई, 2007 | खेल की दुनिया फिर जोड़ी टूट गई पेस-भूपति की14 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया दोहा में पेस-भूपति ने किया निराश05 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||