|
विंबलडनः डबल्स के तीसरे राउंड में सानिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा अमरीकी जोड़ीदार बेथेनी मैटेक के साथ मिलकर विंबलडन के महिला युगल मुक़ाबलों के तीसरे दौर में पहुँच गई हैं. महिला युगल के दूसरे दौर के मुक़ाबले में सानिया और बेथेनी की जोड़ी ने रूस की मारिया किरिलेंको और इटली की फ़्लाविया पेनेटा को सीधे सेटों में 6-3 और 6-4 से हरा दिया. हालांकि सानिया विंबलडन के सिंगल्स मुक़ाबले से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. स्पेन की मारिया होज़े मार्टिनेज़ सांचेज़ ने सानिया को तीन सेटों के मैच में 6-0, 4-6 और 9-7 से मात दे दी थी. शनिवार के खेल में सानिया और बेथेनी की 13वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने घंटे भर से कुछ ज़्यादा समय में यह जीत हासिल की. इस जोड़ी ने पहला सेट 33 मिनट में और दूसरा सेट 44 मिनट में अपने नाम कर लिया. तीसरे दौर के मुक़ाबले में सानिया और बेथेनी का सामना उज़्बेकिस्तान की अकगुल अमनमुरादोवा और बेलारूस की डारया कुस्तोवा से होगा. लेकिन मिश्रित युगल मुक़ाबले में भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार बेलारूस की तातियाना पोचेक को स्वीडन के साइमन एस्पलिन और अमरीका की लिसा रेमंड की जोड़ी ने हरा दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें सिंगल्स में हारीं, डबल्स में जीतीं26 जून, 2008 | खेल की दुनिया सानिया विंबलडन के दूसरे दौर में24 जून, 2008 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा की रैंकिंग में सुधार14 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया देश में खेलने से फ़िलहाल तौबा!04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति जीते, पेस पराजित20 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वीनस से हारीं सानिया मिर्ज़ा19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा जापान ओपन से बाहर04 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा टॉप-30 में पहुँची06 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||